समर्थित प्रत्याशियों घोषित कर, सपा ने चला कास्ट फैक्टर का दांव

बहजोई जिला पंचायत सदस्य के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से नौ वार्डों पर समर्थित प्रत्याशियों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:32 AM (IST)
समर्थित प्रत्याशियों घोषित कर, सपा ने चला कास्ट फैक्टर का दांव
समर्थित प्रत्याशियों घोषित कर, सपा ने चला कास्ट फैक्टर का दांव

बहजोई: जिला पंचायत सदस्य के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से नौ वार्डों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कई दावेदारों का पार्टी में सियासी बैकग्राउंड के साथ कास्ट फैक्टर प्रभावी नजर आ रहा है। हालांकि कई वार्डों पर जातिगत समीकरण को साधते हुए टिकिट की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत असमोली विधायक पिकी यादव की मां कुसुम लता यादव को वार्ड 24 से समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है, इस वार्ड में यादव मतदाता बाहुल्य है और यह वार्ड क्षेत्र असमोली विधानसभा के अंतर्गत आता है, जिस पर न केवल पिकी यादव पिछले दो बार से सपा के विधायक हैं बल्कि उनके पिता बृजेंद्र सिंह यादव विधायक व मंत्री रह चुके हैं, जिनका इस क्षेत्र में सियासी वर्चस्व पहले से बना हुआ है। वहीं, वार्ड 31 से चन्दौसी विधानसभा के सपा प्रत्याशी रहे सतीश प्रेमी की पत्नी शकुन प्रेमी को समर्थित उम्मीदवार बनाया है। यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इस पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं का खासा प्रभाव है। इसके अलावा सतीश प्रेमी चन्दौसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रह चुके हैं और पार्टी के लिए लगातार सक्रिय भागीदारी करते हैं, टिकिट घोषणा में भी उनकी दावेदारी का असर दिखा है। इसके अलावा पूर्व जिला महासचिव केपी यादव की पत्नी मिथिलेश कुमारी को वार्ड 29 से समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। विदित रहे कि केपी यादव की बिलारी विधायक के साथ एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसमें तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने उनके घर पहुंचकर उनकी पत्नी को सांत्वना दी थी। अब केपी यादव की पत्नी की सियासी पारी की शुरुआत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वार्ड संख्या छह से पूजा त्यागी, वार्ड संख्या सात से तौसीफ अहमद को टिकिट मिला है। तौसीफ अहमद मुस्लिमों में खासा प्रभाव रखते हैं। वार्ड 13 से डॉ. जाकिर को सपा ने समर्थित प्रत्याशी बनाया है जो पूर्व से ही पार्टी की ओर से ब्लॉक प्रमुख की राजनीति करते आए हैं। 26 से अशोक राणा को समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं वार्ड 26 से राहुल यादव के अलावा फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश यादव को वार्ड 32 से समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से अन्य वार्डों की सूची अलग-अलग खंड में जल्द ही जारी की जाएगी। जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी और जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार की ओर से समर्थित प्रत्याशियों की सूची को जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी