15 तक बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएं : बीएसए

बहजोई (सम्भल) जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:09 AM (IST)
15 तक बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएं : बीएसए
15 तक बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएं : बीएसए

बहजोई (सम्भल) : जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के लिए निशु:लक पुस्तकों को वितरण हेतु किताबें जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगामी 15 जुलाई तक किताबें बच्चों को वितरित करने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए है।

जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए नि:शुल्क पुस्तकों को उपलब्ध कराए जाने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें एसडीएम प्रेमचंद सिंह यादव, बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा बीएसए कार्यालय परिसर में रखीं कक्षा एक से कक्षा 8 तक की पुस्तकों का सत्यापन करने के बाद सभी किताबें जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचा दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह तीन दिन के अंदर किताबों को समस्त विद्यालयों में भिजवा दें। आगामी 15 जुलाई तक सभी प्रधानाध्यापक बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ बुलाकर पुस्तकें दी जाए। पुस्तक वितरण में लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी