नोडल अधिकारी को शहर की समस्याओं से भाजपाइयों ने कराया रूबरू

विभिन्न सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे। वहां भाजपा कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता के नेतृत्व में उनसे मिले और उन्हें शहर की समस्याओं के बारे में बताकर समाधान की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:25 AM (IST)
नोडल अधिकारी को शहर की समस्याओं से भाजपाइयों ने कराया रूबरू
नोडल अधिकारी को शहर की समस्याओं से भाजपाइयों ने कराया रूबरू

सम्भल, जेएनएन: विभिन्न सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे। वहां भाजपा कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता के नेतृत्व में उनसे मिले और उन्हें शहर की समस्याओं के बारे में बताकर समाधान की मांग की। नोडल अधिकारी बी राम शास्त्री से मुलाकात के दौरान नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने बताया कि शहर के आलम सराय में सेंट मैरी स्कूल तक सड़क पटरी का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा चल रहा है, जिसको काफी समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं कराया गया है। दीपावली पर्व के मौके पर शहर में प्रकाश एवं साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि सम्भल-मुरादाबाद रोड के बीच निर्माणाधीन रिग रोड को जल्द पूरा कराया जाए, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। हल्लू सराय के पास स्थित मुख्य सड़क जिसको लॉकडाउन के दौरान उखाड़ दिया गया था, उसका निर्माण कराया जाए। जयप्रकाश गुप्ता ने सरायतरीन के घुंघावली प्राचीन मंदिर के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराने के साथ ही हयातनगर थाने के पीछे पड़ी जमीन की जांच कराकर वहां सरकारी कार्यालय बनवाने की मांग की, जिससे विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर खोले जा सके। भाजपा नेता मुकुल रस्तोगी ने नोडल अधिकारी से क्षेमनाथ मंदिर को चन्दौसी व मुरादाबाद रोड से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराने की मांग की, जिससे वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। सौरभ अग्रवाल, सुभाष त्यागी, प्रेमपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी