बैंक खाताधारक डाकघर से भी निकाल सकते हैं रुपये

चन्दौसी (सम्भल) डाकघर को सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन हाईटेक बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:27 AM (IST)
बैंक खाताधारक डाकघर से भी निकाल सकते हैं रुपये
बैंक खाताधारक डाकघर से भी निकाल सकते हैं रुपये

चन्दौसी (सम्भल) : डाकघर को सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन हाईटेक बनाया जा रहा है। सभी को कंप्यूटराइज्ड किया गया है। हाल में डाकघर ने अन्य बैंकों के खातेदारों के रुपये निकालने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसी भी बैंक का खाताधारक डाकघर जाकर अपने खाते से रुपये निकाल सकता है। इस योजना से बैंकों व एटीएम पर रुपये निकलने के लिए लंबी लाइन में काफी देर लगने वालों को राहत मिलेगी। साथ ही लोगों को बैंक की पासबुक भी साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

अभी तक बैंक में खाते होने पर हम किसी भी बैंक के एटीएम और बैंक में जाकर रकम निकालते हैं, लेकिन अगर बैंक व एटीएम पर भीड़ लगी हुई है और आप वहां जाकर पैसे नहीं निकालना चाहते हैं तो आप डाकघर जाकर वहां से रुपये निकाल सकते हैं। क्योंकि अब डाक विभाग ने भी बैंक के खाताधारकों को रुपये निकालने की सुविधा दे दी है। इस सुविधा से केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों के खाताधारक ही अपने खाते से डाकघर से भी निकाल सकेंगे। इसके लिए खाताधारक का बैंक एकाउंट आधार व मोबाइल नंबर से लिक होना चाहिए। मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बैंकों के उपभोक्ता एक दिन में 10 हजार तक की रकम निकाल सकेंगे। यह पैसे आइपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) वाले काउंटर पर मिलेंगे। रुपये निकालने के लिए उपभोक्ता के लिए पासबुक लाने की जरूरत नहीं है। वह अपना आधार व मोबाइल नंबर बताएगा और बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर रुपये निकाल सकेंगे।

chat bot
आपका साथी