बदायूं व मुरादाबाद वाली बसें चन्दौसी स्टैंड पर आएंगी

जागरण संवाददाता चन्दौसी नगरपालिका आंबेडकर पार्क के सामने आजाद रोड पर गेट का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST)
बदायूं व मुरादाबाद वाली बसें चन्दौसी स्टैंड पर आएंगी
बदायूं व मुरादाबाद वाली बसें चन्दौसी स्टैंड पर आएंगी

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: नगरपालिका आंबेडकर पार्क के सामने आजाद रोड पर गेट का निर्माण करा रही है। जिससे मालगोदाम की ओर से आने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। इसलिए रोडवेज बस स्टैंड पर बसे नहीं आ रही है और लोग परेशान है, लेकिन अब मुरादाबाद व बदायूं की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उन्हें शनिवार से रोडवेज बस स्टैंड से ही बसे मिलेंगी।

नगर पालिका द्वारा शहर आजाद रोड पर मालगोदाम स्थित आंबेडकर पार्क के सामने गेट का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण को लेकर मालगोदाम की ओर से आने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। इसलिए यातायात पुलिस ने मालगोदाम की आरे से आजाद रोड पर आम लोगों के साथ रोडवेज बसों का भी स्टैंड पर आना बंद हो गया और दिल्ली की बसों का मालगोदाम व मुरादाबाद, बदायूं आने जाने वाली बसों का संचालन बदायूं चुंगी से किया जा रहा है। मुरादाबाद व बदायूं के लिए शहर से सैकड़ों लोगों का सुबह से देर शाम तक आना जाना लगा रहता है। बसों का रोडवेज पर न आने से उन लोगों आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों की परेशानी व शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पीतल नगरी डिपो के एआरएम संदीप कुमार नायक ने शुक्रवार को राज्यमंत्री के पति रामपाल सिंह से वार्ता की। यह जानकारी देते हुए रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि वार्ता के बात राज्यमंत्री के पति रामपाल सिंह ने यातायात पुलिस से मुरादाबाद व बदायूं आने जाने वाली बसों को सुभाष होते हुए बस स्टैंड पर आने की अनुमति दिला दी है। शनिवार से मुरादाबाद व बदायूं की ओर जाने वाले लोगों को रोडवेज स्टैंड तथा दिल्ली वालों को मालगोदाम से बस मिलेगी।

chat bot
आपका साथी