वेस्ट यूपी में एटीएम काटने वालों के करीब पहुंचने की कोशिशें

सम्भल मुरादाबाद में पीएनबी का एटीएम काटकर लाखों रुपये उड़ाने वाले चोरों की तलाश में पुि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:24 PM (IST)
वेस्ट यूपी में एटीएम काटने वालों के करीब पहुंचने की कोशिशें
वेस्ट यूपी में एटीएम काटने वालों के करीब पहुंचने की कोशिशें

सम्भल : मुरादाबाद में पीएनबी का एटीएम काटकर लाखों रुपये उड़ाने वाले चोरों की तलाश में पुलिस परेशान है। जब सम्भल में मुठभेड़ के दौरान एटीएम काटने के गैस कटर के साथ एक बदमाश पकड़ा गया तो मुरादाबाद पुलिस की भी बांछें खिल गईं। आइजी रमित शर्मा के साथ ही एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक भी पहुंचे और पकड़े गए बदमाश से जानकारी जुटाई। बदमाश ने पुलिस को क्या बताया यह स्पष्ट नहीं है लेकिन इन बदमाशों की संलिप्तता मुरादाबाद की घटना में है या नहीं इस पर टीम काम कर रही है। आइजी रमित शर्मा ने बदमाश शाहरूख से तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि बदमाश ने वेस्ट यूपी में हो रहे एटीएम काटने के मामलों को लेकर जानकारी दी है लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। सम्भल एसपी यमुना प्रसाद ने भी बदमाश से अलग से बात की। ज्यादा संभावना है कि इन बदमाशों ने सम्भल में एटीएम काटकर 10.43 लाख चुराने की घटना में शामिल हों। हालांकि वह मुरादाबाद की तरफ से कैसे आए और कहां गए थे। इस पर पुलिस जानकारी जुटा रही है। एसओजी मुरादाबाद ने भी पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी