सम्भल में घायल दूसरे बालक की भी उपचार के दौरान मौत

नखासा थाना क्षेत्र में ईंटों की चट्टी गिरने से घायल हुए दूसरे बालक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। एक की रविवार को ही मौत हो गई थी। सोमवार को दोनों के शव गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने मुआवजा व ईंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने एक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों को शांत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:35 AM (IST)
सम्भल में घायल दूसरे बालक की भी उपचार के दौरान मौत
सम्भल में घायल दूसरे बालक की भी उपचार के दौरान मौत

सौंधन (सम्भल), जेएनएन: नखासा थाना क्षेत्र में ईंटों की चट्टी गिरने से घायल हुए दूसरे बालक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। एक की रविवार को ही मौत हो गई थी। सोमवार को दोनों के शव गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने मुआवजा व ईंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने एक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों को शांत किया।

गांव केशोपुर भंडी निवासी छात्र लक्की पुत्र चंद्रभान और विशेष पुत्र वीर सिंह रविवार शाम दुकान से सामान खरीदकर वापस आ रहे थे। दोनों बालक गांव के चंद्रसेन के प्लाट के पास पहुंचे। वहां पर लगा ईटों का चट्टा उनके ऊपर गिर गया। इससे दोनों घायल हो गए। शोर पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर ने देखते ही छात्र लक्की को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया। विशेष की सोमवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के शव सुबह गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने स्वजन को मुआवजा व प्लाट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान हंगामा भी हुआ। लोगों ने बताया कि प्लाट स्वामी से कई बार कहा था कि ईंट का चट्टा कभी भी गिर सकती है, लेकिन इसके बाद भी उसने ईंटों को नहीं हटाया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम रमेश बाबू और सीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया तो सीओ ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने प्लाट स्वामी चंद्रसेन के खिलाफ गैर इरादतन मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनसेट-

गांव में दो बालकों की मौत से माहौल गमगीन

सम्भल: गांव के दो युवकों की मौत से माहौल गमगीन है। हर कोई बालकों की मौत से दुखी है। लोगों का कहना है कि अगर ईंटों की चिट्टी लगी हुई नहीं होती तो शायद दोनों बालकों की मौत न होती। कोट-

प्लाट स्वामी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अरुण कुमार, सीओ सम्भल

chat bot
आपका साथी