बिस्किट से भरा ट्रक ले उड़ा ड्राइवर, पुलिस ने पकड़ा

गुन्नौर पुलिस ने चार लाख कीमत के बिस्किट से भरा ट्रक भगा ले जाने की सूचना पर ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि मालिक द्वारा उसे छह महीनों से तनख्वाह नहीं दी थी। इसीलिए वह ट्रक को राजस्थान के बजाय घर ले जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:09 AM (IST)
बिस्किट से भरा ट्रक ले उड़ा ड्राइवर, पुलिस ने पकड़ा
बिस्किट से भरा ट्रक ले उड़ा ड्राइवर, पुलिस ने पकड़ा

सम्भल, जेएनएन: गुन्नौर पुलिस ने चार लाख कीमत के बिस्किट से भरा ट्रक भगा ले जाने की सूचना पर ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि मालिक द्वारा उसे छह महीनों से तनख्वाह नहीं दी थी। इसीलिए वह ट्रक को राजस्थान के बजाय घर ले जा रहा था।

धनारी थाना के गांव वायभूड निवासी दीपक कुमार हरियाणा में रहकर ड्राइवर का काम करता है। ट्रक हरियाणा निवासी मनीष बंसल का है, जिसे वह एक वर्ष से चला रहा है। दीपक ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा उसे छह महीनों से तनख्वाह नहीं दी तो उसने बिस्किट भरा ट्रक हरियाणा से राजस्थान लेजाने के बजाय वह उसे अपने घर ला रहा था। उसने रास्ते से ट्रक मालिक को फोन करके बता दिया कि या तो मेरी तनख्वाह दो, नहीं ट्रक अपने घर ले जा रहा हूं। जानकारी होने पर ट्रक मालिक भी बबराला पहुंच गया। बाद में ड्राइवर एवं मालिक का आपस में समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी