खुद पर अत्याचार का मुकाबला करें महिलाएं

पठानपुरा दगड़ा मोहल्ले में सभासद वाजिद मालिक के आवास पर मिशन नारी शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सुरक्षा सुनिश््िचत करने पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:33 PM (IST)
खुद पर अत्याचार का मुकाबला करें महिलाएं
खुद पर अत्याचार का मुकाबला करें महिलाएं

सहारनपुर, जेएनएन। पठानपुरा दगड़ा मोहल्ले में सभासद वाजिद मालिक के आवास पर मिशन नारी शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में हरसिमरत कौर ने कहा कि अत्याचार होने पर महिलाएं चुप न रहें और इसका डटकर मुकाबला करें। कहा कि महिलाएं अपने सम्मान व सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहें। उन्होंने महिलाओं को कुछ महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर भी उपलब्ध कराते हुए कहा कि महिलाएं आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों का इस्तेमाल कर सकती हैं। कार्यक्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार व सभासद वाजिद मलिक आदि ने भी विचार रखें। इस मौके पर बिरला सूद, शाकिर, शबाना, रिहाना, शमशाद, शाहीन, नजमा, नफीसा आदि मौजूद रहे।

इंजीनियर्स ने उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता सहारनपुर: सिविल डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ की सिचाई विभाग भवन परिसर में आयोजित बैठक में उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

प्रांतीय अध्यक्ष इं. राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि उप्र मंत्रीमंडल द्वारा अनुमोदित नीति के विरूद्ध पूर्वाग्रह से ग्रस्त, द्वेषभाव व इरादतन उत्पीड़न करने के उद्देश्य से जूनियर इंजीनियर्स के स्थानांतरण किए गए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रमुख अभियंता द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद मामले को लंबे समय रख अनुरूप कार्रवाई नही की जा रही है। इसलिए प्रांतीय नेतृत्व ने संघर्ष का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुरुवार को सिचाई कार्य मंडल सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अन्याय, अत्याचार, प्रतिकार दिवस घंटा घड़ियाल, शंख चम्मच कटोरी बजाकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान इं. आनंद कुमार, अनिल कुमार, सुशील चंद, कृष्ण कुमार सैनी, शशी कांत, अमित शर्मा, रोहित कुमार, केपी सिंह, नफीस अहमद, गुरजीत सिंह, आदि इंजीनियर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी