गांव कुंडा कला में बुखार से महिला की मौत

लखनौती के गांव कुंडा कला निवासी विधवा महिला की बुखार से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा महिला की मौत डेंगू से होना बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST)
गांव कुंडा कला में बुखार से महिला की मौत
गांव कुंडा कला में बुखार से महिला की मौत

सहारनपुर, जेएनएन। लखनौती के गांव कुंडा कला निवासी विधवा महिला की बुखार से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा महिला की मौत डेंगू से होना बताया जा रहा है।

क्षेत्र में बुखार, टाइफाइड आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू की दस्तक ने क्षेत्रवासियों में दहशत पैदा कर दी है। बुखार और डेंगू से गांव कुंडा खुर्द, मुबारिकपुर, पीरमाजरा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार देर शाम गांव कुंडा कला निवासी एक और महिला की बुखार से मौत हो गई। गांव निवासी विधवा शहीदा 45 वर्ष को कई दिन पूर्व बुखार ने घेर लिया था। परिवार वालों ने दो दिन तक उसका गंगोह में निजी चिकित्सक के यहां उसका इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद गंभीर अवस्था मे उसे यमुनानगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी जब उसे आराम नही मिला तो परिजन उसे मुलाना अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार चिकित्सक द्वारा शहीदा को डेंगू होना बताया गया। डा. रोहित वालिया का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही आया है। गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी