्रकब समझेंगे आप, विचार करें ..कोरोना को हराना है या जिताना

सहारनपुर जेएनएन। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 24 मई तक लाकडाउन कर ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:11 PM (IST)
्रकब समझेंगे आप, विचार करें ..कोरोना को हराना है या जिताना
्रकब समझेंगे आप, विचार करें ..कोरोना को हराना है या जिताना

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 24 मई तक लाकडाउन कर दिया है। लाकडाउन की समय इसलिए बढ़ाया जा रहा है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। यह चेन तभी टूटेगी जब आप लोग लाकडाउन का मन से पालन करेंगे। कुछ लोग हैं कि समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह लोग बेवजह सड़कों पर आ रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों पर सख्ती नहीं कर रही है। यदि सख्ती होती तो शनिवार को चार युवक हादसे में नहीं मारे जाते। यह हादसा पुलिस की पोल खोल चुका है। सब्जी मंडी से लेकर शहर के हर चौराहे पर भीड़ उमड़ रही है। कोई देखने वाला नहीं है। इसलिए लोगों को खुद ही विचार करना है कि कोरोना को हराएंगे या जिताएंगे। क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर कराएं नियमों का पालन

शहर के बाजोरिया रोड पर सबसे अधिक डाक्टरों के क्लीनिक, मेडिकल लैब, मेडिकल स्टोर हैं। यहां पर सुबह के सात बजे से ही भीड़ लग जाती है। शाम तक भीड़ टूटने का नाम नहीं लेती। हालांकि यहां पर केवल जरूरतमंद लोग ही आ रहे हैं। इन जरूरतमंद में कुछ लापरवाह साबित हो रहे हैं। यह लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। ना ही सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मास्क सभी के चेहरों पर दिख रहा है। गली-मोहल्लों में सबसे अधिक लापरवाही

पुलिस सड़कों पर सख्ती कर रही है। इसलिए कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। शहर के गली और मोहल्लों में खूब लापरवाही हो रही है। यहां पर लोग एक गली में चौपाल लगाकर बैठ रहे हैं। यह लोग बिना मास्क के भी दिख जाएंगे। शारीरिक दूरी का पालन कतई नहीं हो रहा है। इसलिए पुलिस को गली-मोहल्लों और पार्क आदि में भी ध्यान देने की जरूरत है। मोहल्लों के पार्कों में सुबह के समय खूब भीड़ उमड़ रही है। सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर उमड़ रही भीड़

शहर की सब्जी मंडी में सुबह के सात बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक खूब भीड़ उमड़ रही है। यहां पर कोरोना से बचाव के कोई नियम नहीं अपनाए जा रहे हैं। लोग बिना मास्क के सब्जी बेच रहे हैं। ग्राहक खरीद रहे हैं। इसी तरह से रोडवेज बस स्टैंड पर लापरवाही बरती जा रही है। ---

जिन स्थानों पर लापरवाही बरती जा रही है उन स्थानों पर संबंधित सीओ की ड्यूटी लगाकर सख्ती के साथ लाकडाउन का पालन कराया जाएगा। दोपहर तक कुछ दुकानें खुली होने के कारण लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। दोपहर के बाद सड़कें सूनी हो जा रही हैं।

-डा. एस चन्नपा, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी