विश्वामित्र ने जीती तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज

विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी में चल रही 3 मैचों की सीरीज में नोएडा को हरा कर विश्वामित्र गंगोह की टीम ने 2-1 से जीत लिया। विजेता टीम ने 135 रन से मैच जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:37 PM (IST)
विश्वामित्र ने जीती तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज
विश्वामित्र ने जीती तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज

सहारनपुर जेएनएन। विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी में चल रही 3 मैचों की सीरीज में नोएडा को हरा कर विश्वामित्र गंगोह की टीम ने 2-1 से जीत लिया। विजेता टीम ने 135 रन से मैच जीता।

फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता इन्द्रसैन, कल्याण दत्त शर्मा, राजेश शर्मा, विनोद दूधला, महक सिंह दुधला, संस्थान की सचिव पूनम शर्मा व प्रधानाचार्य जया कंडवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि चौधरी इंद्रसैन ने कहा कि विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी ने युवाओं को आगे बढ़ने का अच्छा मंच प्रदान किया है। उन्होंने विजेता टीम के कप्तान आर्यन को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस सीरीज का मैन आफ दा सीरीज अश्वनी वर्मा को दी गई। बेस्ट बेट्स मैन नोएडा के राजीव को दिया गया। बेस्ट बालर वंश चौधरी को दिया गया। इस अवसर पर प्रिस शर्मा, मोसिन सैनी, सचिन सैनी, अब्दुल रहमान, अनिल चौधरी, हिमांशु, आयुष, निगम, नोमान आदि उपस्थित रहे। अंत में कोच विनय कुमार व सचिव पूनम शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में न रहे छात्र-छात्राएं: प्रो. डा. श्यामनारायण

सहारनपुर। एसडीपीओ कालेज मुजफ्फरनगर लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डा. श्यामनारायण सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तनाव में न रहें दिन रात मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर मुकाम पाया जा सकता है।

डा. श्यामनारायण सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बड़गांव में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के बारे एक दिवसीय गोष्ठी में बोल रहे थे। कहा कि छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं से डरें नहीं। विद्यालय के योगा टीचर चंद्रशेखर चौहान ने छात्र छात्राओं को शारीरिक व मानसिक तनाव से बचने को योगासन का महत्व समझाया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक महीपाल सिंह राणा, प्रधानाचार्या जीवा तोमर, मानव शर्मा, बबीता त्यागी व आदेश पुंडीर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक महीपाल सिंह राणा ने मुख्य अतिथि डा. श्यामनारायण सिंह को स्मृति चिह्न व बच्चों को बुकें भेंट की। ममता, विकेश राणा, प्रभा बिष्ट, सुमन, नीना, मीनाक्षी, अमिता, रेशमा, अनु व अंतिमा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी