नियमों का उल्लंघन, फैल सकता है संक्रमण

कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है जिस कारण फिर से संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता है। बाजारों में लगातार भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में आ रहे ग्राहक तो नियमों का पालन नहीं कर रहे साथ ही दुकानदार भी लापरवाह बने हुए हैं। पुलिस बाजारों में गश्त कर रही है लेकिन सख्ती के साथ नहीं निपट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:48 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन, फैल सकता है संक्रमण
नियमों का उल्लंघन, फैल सकता है संक्रमण

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है, जिस कारण फिर से संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता है। बाजारों में लगातार भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में आ रहे ग्राहक तो नियमों का पालन नहीं कर रहे, साथ ही दुकानदार भी लापरवाह बने हुए हैं। पुलिस बाजारों में गश्त कर रही है, लेकिन सख्ती के साथ नहीं निपट रही है। जब तक सख्ती नहीं होगी, तब तक नियमों का पालन नहीं हो सकता। हालांकि एसएसपी डा. एस चन्नपा का कहना है कि बाजारों में सख्ती के साथ नियमों का पालन कराया जा रहा है। आटो और ई-रिक्शा वालों पर नहीं काबू

आटो और ई-रिक्शा वाले सबसे अधिक लापरवाही बरत रहे हैं। खुद आटो और ई-रिक्शा चालक बिना मास्क के शहर में घूम रहे हैं। दो दिन इन दोनों वाहनों पर पुलिस ने सख्ती की थी तो सभी के चेहरे पर मास्क लग गए थे, लेकिन फिर से लापरवाही बरती जा रही है। इसी तरह से बाइक पर तीन-तीन लोग बैठकर बिना मास्क के सफर कर रहे हैं। कारों में भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बसों में तो सबसे अधिक लापरवाही हो रही है। गली-मोहल्लों में लग रही चौकड़ी

शहर के बाजारों और सड़कों पर तो लापरवाही का मंजर है ही, शहर के गली और मोहल्लों में रहने वाले लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं। शाम के समय हर गली-मोहल्ले में लोग कुर्सियां डालकर बैठ जाते हैं। यहां पर न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा और न ही मास्क लगाया जा रहा है। रेहड़ी-खोमचे वालों पर सख्ती नहीं

शहर के सड़क किनारे पर खड़े होकर फल, सब्जी और अन्य सामान बेचने वालों पर भी पुलिस की सख्ती नहीं दिख रही है। शाम होते ही इनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जुट जाती है। यह लोग खुद बिना मास्क के होते हैं तो ग्राहकों से क्या कहेंगे कि मास्क लगा लो।

chat bot
आपका साथी