बैक में मैनेजर न होने से ग्रामीण परेशान

क्षेत्र के एक गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दो माह से बैक मैनेजर न होने से ग्रामीण व किसान परेशान है। ग्रामीणों व किसानों ने विभाग से बैक में मैनेजर भेजने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:43 PM (IST)
बैक में मैनेजर न होने से ग्रामीण परेशान
बैक में मैनेजर न होने से ग्रामीण परेशान

सहारनपुर जेएनएन। क्षेत्र के एक गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दो माह से बैक मैनेजर न होने से ग्रामीण व किसान परेशान है। ग्रामीणों व किसानों ने विभाग से बैक में मैनेजर भेजने की मांग की है।

आदीप त्यागी, राजेन्द्र फौजी, महेश मोटा, सुशील, जीवन त्यागी, प्रशांत, संदीप, मुकेश, महेश, सत्यप्रकाश आदि किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा में स्थित पंजाब नेशनल बैक की शाखा से दो माह पूर्व बैंक प्रबंधक का स्थानांतरण हो गया था। तभी से बैंक में विभाग के द्वारा दूसरा प्रबंधक नहीं भेजा गया है। जिसके चलते किसानों के कृषि कार्ड नहीं बन रहे हैं। ग्रामीणों व किसानों के जरूरी काम नहीं हो रहे हैं। क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों ने विभाग से बैंक में मैनेजर भेजने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी