पीड़ित परिवार ने कहा साहब, आरोपित धमका रहे

सरसावा में चार दिन पहले मामूली बात पर मारपीट का शिकार हुए एक परिवार ने गुरुवार को थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से मुलाकात की। कहा कि उनके साथ हुई मारपीट की गई है। उन्हें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:05 PM (IST)
पीड़ित परिवार ने कहा साहब, आरोपित धमका रहे
पीड़ित परिवार ने कहा साहब, आरोपित धमका रहे

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में चार दिन पहले मामूली बात पर मारपीट का शिकार हुए एक परिवार ने गुरुवार को थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से मुलाकात की। कहा कि उनके साथ हुई मारपीट की गई है। उन्हें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाएं।

अंबाला रोड पर बाईपास के समीप निवासी प्रदीप प्रजापति उर्फ टीकन पुत्र परसराम ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में कहा कि अंबाला रोड पर उसके पड़ोस में खान चिकन सेंटर है, जो मांसाहारी अपशिष्ट उसके घर के आगे डालता है। विरोध पर मारपीट पर अमादा रहता है। चार दिन पूर्व भी चिकन सेंटर के मालिक खुर्शीद ने अपने पुत्र सादिक तथा साजिद के साथ लाठी-डंडों के साथ उसकी तथा उसके परिवार की बुरी तरह पिटाई की थी। लेकिन पुलिस ने मात्र साजिद का चालान शांति भंग की धाराओं में किया। अगले दिन जमानत के बाद साजिद तथा उसका परिवार आकर उन्हें धमकाने लगे। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तथा आरोपी ठोस धाराओं में जेल नहीं भेजे गए तो उनका परिवार पलायन करने को मजबूर होगा। मामले में बजरंग दल तथा विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे तथा आरोपियों के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। इस मौके पर प्रमोद सैनी संदीप सैनी अनुज कुमार नवाब सिंह विपिन शिवम आर्यन आशु अभिषेक सत्यानंद धनगर हिमांशु नीतीश आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह पड़ोसियों के बीच मारपीट का मामला था, जिसमें साजिद को जेल भेज दिया गया था। बाकी को भी जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी