कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया बागों का निरीक्षण

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति डा. आरके मित्तल ने जनपद सहारनपुर में कृषि तकनीकी प्रदर्शनों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:01 PM (IST)
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया बागों का निरीक्षण
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया बागों का निरीक्षण

सहारनपुर, जेएनएन। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति डा. आरके मित्तल ने जनपद सहारनपुर में कृषि तकनीकी प्रदर्शनों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र एवं विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम किसानों को कृषि लागत संतुलित करने एवं किसानों की आय बढ़ाने में अपना योगदान कर रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति डा. आरके मित्तल ने ग्राम मरवा में विपिन सिघल, तरुण, निमेष, धर्मवीर के आम लीची, आडू, नासपाती के बागों में भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हवा में गिरे आमों से पल्प बनाकर पैकेजिग उद्योग के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। गांव मुर्तजापुर में हिमांशु, पूजा सैनी के आस्टर मशरुम एवं गनोडरमा मशरूम उत्पादन यूनिट का भी अवलोकन किया। उन्होंने एफपीओ बनाने के लिए सुझाव दिया जिससे उत्पादकों को अधिक लाभ मिल सके।

कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा. आईके कुशवाहा, सीनियर मार्केटिग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सोम, एग्री क्लीनिक तरुण सिघल, सीईओ प्रदीप कुमार, सीईओ सतपाल सिंह, अरुण कुमार, अंकित, योगेश कुमार, कुंवर पाल, विपिन, पूजा, हिमांशु सैनी, पूजा, सीताराम, संजय आदि रहे।

चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने को प्रत्येक जिले में काम करें

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सेवा ही भाजपा का मूल मंत्र है और भाजपा सदैव सेवा के लिए राजनीति करती है। कोरोना को लेकर जहां विपक्षी राजनैतिक दल केवल ट्वीटर पर सक्रिय रहे वहीं भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हर जरूरतमंद के साथ खड़ा रहा है।

शनिवार को दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला व महानगर पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रहित और समाज की सेवा को मूल धर्म मानकर निरंतर जनता के बीच है। 10 जून से 15 जुलाई तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जन सामान्य तक सहायता पहुंचाने लिए सेवा ही संगठन अभियान की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन के लिए जनता में जागरूकता लाने का अभियान शुरू किया गया।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद कांता कर्दम ने कहा कि हमारे लिए गर्व व प्रशंसा का क्षण है कि देश के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी टीका विकसित करके जीवन रक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से उबरने के बाद भी कुछ लोगों को उसके दुष्प्रभाव हो रहे हैं इसके लिए जिलों में पोस्ट कोविड सेंटर के संचालन से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का कार्य प्रत्येक जिले में किया जाए। जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह, विधायक देवेंद्र निम, कुंवर बृजेश सिंह, किरत सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, महापौर संजीव वालिया, कोआपरेटिव चेयरमैन राजपाल सिंह जुड़ा, केके पुंडीर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, रविन्द्र मोल्हू, लाजकृष्ण गांधी, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विपिन चौधरी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी