बेहट में लगे शिविर में 35 यूनिट एकत्रित

बेहट में विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को कलसिया स्थित नेहरू इंटर कालेज प्रांगण में लगे शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:19 PM (IST)
बेहट में लगे शिविर में 35 यूनिट एकत्रित
बेहट में लगे शिविर में 35 यूनिट एकत्रित

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को कलसिया स्थित नेहरू इंटर कालेज प्रांगण में लगे शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

संगठन के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने बताया कि कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन को कलसिया में बुलाया गया। शिविर में विशाल, रजत, अंकित, राहुल, अनुज, अंकित, सोनू, राजपाल, मुनेश आदि का सहयोग रहा।

वैक्सीनेशन एवं किट को लेकर ब्लाक टास्क फोर्स ने की बैठक

नागल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विकास पाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पंचायत राज, शिक्षा, पुलिस, बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करते हैं। गांवों में कोरोना जांच व टीकाकरण शिविर लगाया जाना हो तो सहयोगी विभागों का दायित्व गांव में शिविर को लेकर प्रचार और प्रसार करना तथा व्यवस्था आदि बनाना है।

उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार खांसी, जुकाम व सांस लेने में परेशान मरीजों में कोरोना के लक्षण आने से पूर्व ही उनका उपचार शुरू कर दिया जाता है। बैठक में खंड विकास अधिकारी वी के तिवारी, थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह, बाल विकास विभाग से अनीता सोनकर तथा शिक्षा विभाग से अवधेश शर्मा रहे।

हवन यज्ञ कर चौधरी अजित सिंह को श्रद्धाजंली दीं

सहारनपुर : राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर हवन यज्ञ किया गया उसके उपरांत शोक सभा का आयोजन हुआ। हवन में पुरोहित की भूमिका विशाल कंबोज एवं यजमान जिला अध्यक्ष राव केसर रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राव कैसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के रूप में किसानों ने एक अनमोल रतन खोया है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से हरपाल सिंह वाल्मीकि, महावीर सैनी, रमेश चौहान, सागर चौधरी, आसिफ पार्षद, शौकीन राणा, विशाल कंबोज, गजेंद्र चौधरी, संजय कंबोज, श्रवण कंबोज, महावीर सैनी, ओम प्रकाश सैनी, सचिन चौधरी, एलक जॉन, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी