टमाटर हुआ लाल, सब्जियों के चढ़े दाम

डीजल के दाम में वृद्धि का असर अब सब्जियों पर पड़ने लगा है। दामों में तेजी आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:09 AM (IST)
टमाटर हुआ लाल, सब्जियों के चढ़े दाम
टमाटर हुआ लाल, सब्जियों के चढ़े दाम

सहारनपुर जेएनएन। डीजल के दाम में वृद्धि का असर अब सब्जियों पर पड़ने लगा है। दामों में तेजी आने से घर-घर की रसोई का बजट बिगड़ रहा है। एक माह पहले मंडी में दो रुपये किग्रा बिकने वाला टमाटर 25-32 रुपये तक जा पहुंचा है। स्थानीय टमाटर की फसल कम होने के बाद अब मंडी में हिमाचल के सुंदरपुर से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। आलू के साथ ही हरी सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है।

इन दिनों सबसे अधिक टमाटर के भाव में उछाल आया है, जिससे रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। 25 किलो की कैरेट जहां एक माह पहले 50 से 70 रुपये के बीच बिक रही थी। आज वही 700-800 रुपये तक बिक रही हैं। फ्रूट एंड वेजीटेबिल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र चावला का कहना है कि लोकल टमाटर बेहद कम हो गया है, जिससे तेजी आई हैं। अन्य सब्जियों में भी कमी के चलते तेजी आ गई हैं। बता दें ये टमाटर के थोक भाव हैं। महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों और कस्बों में टमाटर सब्जी विक्रेता 50-60 रुपये किग्रा तक बेच रहे है। अन्य सब्जियों लौकी, टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी, मीठा कद्दू, खीरा और हरी मिर्च के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। दूसरी और मंडी मे आलू के दामों में भी तेजी दर्ज की गई। आलू 50 किग्रा बोरी 900-1000 रुपये तक है।

मंडी में सब्जी के थोक भाव

सब्जी किग्रा में मूल्य

आलू 20 रुपये

लौकी छह रुपये

टमाटर 32 रुपये

भिडी 15 रुपये

गोभी 15 रुपये

हरी मिर्च 20 रुपये

मीठा कद्दू सात रुपये

शिमला मिर्च 40 रुपये

खीरा 15 रुपये

अरबी 20 रुपये

टिडा 30 रुपये

तुरई 25 रुपये

chat bot
आपका साथी