वर्णिका चौधरी का यूपी की रणजी ट्राफी टीम मे चयन

गंगोह में विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी वर्णिका चौधरी का यूपी की रणजी ट्राफी में चयन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:03 PM (IST)
वर्णिका चौधरी का यूपी की रणजी ट्राफी टीम मे चयन
वर्णिका चौधरी का यूपी की रणजी ट्राफी टीम मे चयन

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी वर्णिका चौधरी का यूपी की रणजी ट्राफी में चयन हुआ है।

कोच विनय कुमार ने बताया कि वर्णिका चौधरी ने 2018 से विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी मे ही अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया था। वर्णिका ने सफलता का श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी को दिया है, जिसके वजह से आज वो गंगोह जैसे छोटे कस्बे ने निकल कर यूपी की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बना सकी है। कोच ने बताया कि वर्णिका चौधरी कानपुर में अभ्यास कर रही थीं, जो अब जयपुर में मैच के लिए रवाना हो गई हैं। अकादमी में सभी खिलाडिय़ों ने वर्णिका के माता पिता ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। अकादमी के कोच विनय कुमार ने सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी का व धन्यवाद किया विद्यालय की सचिव पूनम शर्मा व प्रधानाचार्य जया कंडवाल ने वर्णिका को बधाई देते हुए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। वर्णिका के पिता राजपाल व माता सुषमा ने अकादमी का आभार जताया। इस अवसर पर मोसिन सैफी, अश्वनी वर्मा, सचिन सैनी, संदीप चौधरी, अनिल चौधरी धर्मवीर खटाणा, प्रिस शर्मा, वंश आदि मौजूद रहे।

दुर्घटना से बचना है तो हेलमेट लगाओ, जान बचाओ

रामपुर मनिहारान: गोचर कृषि इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में सड़क दुर्घटना विषय पर रैली निकाली गई तथा लोगों को सुरक्षा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को गोचर कृषि इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की के शिविर के चौथे दिन गांव खानपुर में स्वयंसेवकों ने सड़क दुर्घटना विषय पर रैली निकाली। रैली को प्राथमिक विद्यालय खानपुर की अध्यापिका निशा शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सावधानी हटी दुर्घटना घटी, कभी नहीं से देर भली ,मत करो इतनी मस्ती जिदगी नहीं है इतनी सस्ती, हेलमेट लगाओ, जान बचाओ, आदि नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। बाद में गोष्ठी में प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह चौहान ने कहा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए इससे हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा है। कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी ने कहा देश में 1 घंटे में 53 सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसमें से प्रति मिनट 4 लोगों की मृत्यु हो जाती है हमें यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित रहना चाहिए। कार्यक्रम में शिविर में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार, चौधरी भोपाल सिंह, अजय सिंह, ओंकार सिंह, कर्ण सिंह, महिपाल सिंह,मास्टर शाहिद हसन का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी