धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकी जयंती, शोभा यात्रा आज

गंगोह क्षेत्र में त्रिकाल दर्शी महर्षि वाल्मीकी का प्रकट उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। शोभा यात्रा बृहस्पतिवार को निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST)
धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकी जयंती, शोभा यात्रा आज
धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकी जयंती, शोभा यात्रा आज

जेएनएन, सहारनपुर। गंगोह

क्षेत्र में त्रिकाल दर्शी महर्षि वाल्मीकी का प्रकट उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। शोभा यात्रा बृहस्पतिवार को निकाली जाएगी।

महर्षि वाल्मीकी जयंती पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। ककराली रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी मंदिर पर बुधवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ से किया गया जिसमें समाज के अनेक लोगों ने आहुतियां डाली। जन कल्याण व दुनिया से कोरोना के विनाश के लिए भी प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया। मंगलवार रात से ही मंदिर परिसर जगमगा उठा। दोपहर में परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को सत्संग का आयोजन कर महर्षि जी का गुणगान किया गया। भजन गायकों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रदीप, मोनी लाल, बसंत कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक, नरेश, रितेश, विपिन, बंटी, राजेश, अमन, शिवम, सत्यम आदि व महिलाओं समेत अनेक लोग मौजूद रहे। महर्षि बाल्मिकी मंदिर कमेटी के तत्वाधान में शोभा यात्रा बृहस्पतिवार को बैंडबाजों, अखाड़ों, झांकियों के साथ निकाली जाएगी। शोभा यात्रा नगर के पूर्व निर्धारित मार्गो शिव चौक, गुलाम औलिया चौक, जवाहर गंज, पीठ बाजार, मोहम्मद गौरी चौक, मेन रोड, टाकान, कालेज रोड से होती हुई मंदिर परिसर में ही समाप्त होगी। शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

शेरों पर सवार होकर आई शेरावालिये..

देवबंद में रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों ने माता के मनोहारी भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रद्धालु झूम उठे।

मंगलवार की रात्रि विद्युत कांट्रेक्टर्स व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा आयोजित कराए गए मां भगवती जागरण में माता की चौकी के मुख्य अतिथि मुंबई से आए पॉप सिगर डेविड गाडसन व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेन्द्र सैनी रहे। ज्योत प्रज्जवलित व उद्घाटन रकम सिंह राणा, माता को चुनरी भेंट जसपाल सिंह राणा, मुख्य यजमान उमाकांत शर्मा व माता को माल्यार्पण प्रमोद राणा ने किया। पूजन पं. कालिका प्रसाद शास्त्री द्वारा कराया गया। भजन गायकों ने शेरों पर सवार होकर आई शेरावालिये, अपने भक्तों की सुनले पुकार ओ माता और मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मां त्रिपुर वाली हमेशा मेरे साथ रहे आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई नव दुर्गा स्वरूप, भगवान शंकर और हनुमान जी सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर वतन गर्ग, राममोहन सैनी, विपिन शर्मा, पंकज अग्रवाल, अजय गुप्ता, जितेंद्र कश्यप, विकास त्यागी, राजेश अनेजा, अनुपम वशिष्ठ, अनुपम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी