धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती, पूजा-अर्चना की गई

गंगोह में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। ककराली रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन स्थगित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:49 PM (IST)
धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती, पूजा-अर्चना की गई
धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती, पूजा-अर्चना की गई

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। ककराली रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया। वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन स्थगित किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ से किया गया, जिसमें समाज के अनेक लोगों ने आहुतियां डाली। जन कल्याण के लिए कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया। दोपहर में परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को सत्संग का आयोजन कर महर्षि का गुणगान किया गया। भजन गायकों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मोनी लाल, बसंत कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश, रितेश, विपिन, बंटी, राजेश, अमन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी