1389 को लगा टीका, 158 आए नए मरीज ..72 की हुई छुट्टी

जिले में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:37 PM (IST)
1389 को लगा टीका, 158 आए नए मरीज ..72 की हुई छुट्टी
1389 को लगा टीका, 158 आए नए मरीज ..72 की हुई छुट्टी

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 158 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि 72 लोगों की छुट्टी हुई है। हर दिन 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, गुरुवार को 18 केंद्रों पर मात्र 1389 लोग ही टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे।

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि हर दिन जिले के 74 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पंचायत चुनाव होने के कारण मात्र 18 केंद्रों पर ही टीकाकरण कराया गया। जिन पर 4680 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि इन केंद्रों पर मात्र 29.7 फीसद ही लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे हैं। गुरुवार को आई कोरोना की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो रोजाना 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। जबकि छुट्टी कम ही लोगों की हो रही है। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी का कहना है कि जिले के लोगों को लापरवाही छोड़नी पड़ेगी। मास्क को अपनाना होगा। शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है।

---

यह है कोरोना मरीजों की स्थिति

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 11 हजार 594 कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 10 हजार 369 कोरोना पाजिटिव ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 1100 कोरोना के मरीज सक्रिय है। जिनके अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कुछ को होम क्वारंटाइन करके उपचार दिया जा रहा है। अब तक जिले में 126 मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी प्रसिद्ध कवि राजेंद्र राजन की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं, रोजाना दो हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

---

कोरोना मीटर

कुल केस--11594/158

सक्रिय केस-1100/86

स्वस्थ हुए--10369/72

कुल मौत--126/00

कुल टेस्ट 333481/2230

chat bot
आपका साथी