आज नहीं हुआ टीकाकरण, 263 नए कोरोना पाजिटिव आए सामने

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले 100 से अधिक कोरोना के नए केस रोजाना सामने आ रहे थे। अब पिछले चार दिनों से 200 से अधिक केस आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:21 PM (IST)
आज नहीं हुआ टीकाकरण, 263 नए कोरोना पाजिटिव आए सामने
आज नहीं हुआ टीकाकरण, 263 नए कोरोना पाजिटिव आए सामने

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले 100 से अधिक कोरोना के नए केस रोजाना सामने आ रहे थे। अब पिछले चार दिनों से 200 से अधिक केस आ रहे हैं। शनिवार को तो 300 का आंकड़ा पार हो गया था। रविवार को आई रिपोर्ट में भी 263 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, हालांकि 86 कोरोना पाजिटिव ठीक होने के बाद अपने घर गए हैं। वहीं, रविवार को जिले में टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया है। सोमवार से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 12 हजार 436 कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 10 हजार 572 कोरोना पाजिटिव लोग ठीक होने के बाद अस्पतालों से अपने घर चले गए हैं। इसके अलावा अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1741 कोरोना पाजिटिव का उपचार चल रहा है। इनमें से कुछ को कोविड अस्पताल में रखा गया है तो कुछ को होम क्वारंटाइन करने के बाद उपचार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना दो हजार से अधिक लोगों के सैंपल ले रही है, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है, लेकिन वर्तमान में अचानक कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ना चिता का विषय है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वह शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क के अपने घर से बाहर न निकले। वहीं, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला खाना खाए।

--

सोमवार को लगाए जाएंगे टीके

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि रविवार को लाकडाउन होने के कारण कोरोना के टीके जिले में कहीं पर भी नहीं लगाए गए हैं। लाकडाउन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल था। इसलिए यह फैसला लिया गया था। सोमवार को जिले में 74 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 10400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रहेगा।

---- कोरोना मीटर

कुल केस--12439/263

सक्रिय केस-1741/177

स्वस्थ हुए--10572/86

कुल मौत--126/00

कुल टेस्ट 340056/2210

chat bot
आपका साथी