यूपी ने छत्तीसगढ़ पर बनाई 79 रन की बढ़त

विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट मैच में यूपी की टीम ने बढ़त दर्ज की। बारिश के चलते मैच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:30 AM (IST)
यूपी ने छत्तीसगढ़ पर बनाई 79 रन की बढ़त
यूपी ने छत्तीसगढ़ पर बनाई 79 रन की बढ़त

सहारनपुर : ज्ञानकलश इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यूपी की टीम ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 210 रन बनाए। खराब मौसम व बारिश के चलते मैच केवल 86 ओवर तक हो सका। यूपी ने अभी तक 79 रन की बढ़त ले ली है।

आज सुबह मेजबान यूपी की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। बुधवार के नाबाद खिलाड़ी कप्तान आराध्य यादव और मोहम्मद अमान ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर पर कप्तान आराध्य यादव ने मोर्चा संभाले रखा। यूपी टीम में खेल रहे सहारनपुर के दो खिलाड़ी वाहिद और दीपक राणा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। छत्तीसगढ़ की ओर से सौम्य ने 20 ओवर में 40 रन देकर तीन, वरुण ने 30 रन देकर दो विकेट और आलोक ने 20 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। बारिश और खराब मौसम के कारण कम ओवर फेंके गए। शाम को कम रोशनी के चलते अंपायरों को खेल रोकना पड़ा, उस समय यूपी की टीम 86 ओवर में 210 रन बना चुकी थी, इससे पहले छत्तीसगढ़ की टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय शर्मा, एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी, अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव लतीफउर रहमान, पाल्ली कालड़ा, राजकुमार राजू, परविदर सिंह, राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, साजिद उमर, सैयद मशकूर, आरिश सैफी, सत्यम शर्मा, नईम सैफी, रणबीर कपूर, सचिन सैनी, विनय चौधरी, विक्की चौधरी, वकार अहमद, आदिल खान, नरेंद्र कौशिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी