अंतरराज्यीय बॉ¨क्सग प्रतियोगिता का समापन

संवाद सूत्र, तल्हेड़ी बुजुर्ग: कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल में चल रही आठवीं कराटे बॉ¨क्सग प्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 11:06 PM (IST)
अंतरराज्यीय बॉ¨क्सग प्रतियोगिता का समापन
अंतरराज्यीय बॉ¨क्सग प्रतियोगिता का समापन

संवाद सूत्र, तल्हेड़ी बुजुर्ग: कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल में चल रही आठवीं कराटे बॉ¨क्सग प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने सबसे अधिक 45 गोल्ड झटक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तराखंड की टीम 35 मेडल के साथ दूसरे और पंजाब की तीन मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही।

प्रबंधक प्रमोद त्यागी ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को और अच्छा करना होगा, जबकि अपना सत प्रतिशत प्रदर्शन करने में चूक गए प्रतिभागियों को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए। 13 किग्रा. भार वर्ग में उत्तराखंड की सानिया ने गोल्ड मेडल हरियाणा की तनवी ने रजत, 25 क्रिग्रा. में उत्तर प्रदेश तेजस्वनी ने स्वर्ण हरियाणा की अर्शु ने रजत, 30 किग्रा. में सानिया, स्वर्ण यूपी की दिव्यांशी ने रजत, 35 किग्रा. में दिल्ली की प्रीति स्वर्ण और हरियाणा पारूल ने रजत, 40 किग्रा. में उत्तराखंड की पारूल सैनी और काजल दोनों ने स्वर्ण तथा यूपी की रविता तथा उत्तराखंड की आंचल ने रजत पदक हासिल किए। 46 किग्रा. में दिल्ली की डोली ने स्वर्ण और हरियाणा की अंशु ने रजत तथा 48 किग्रा. में दिल्ली की रेनू तथा हरियाणा की पायल ने रजत पदक जीतकर वाह वाही लूटी। इसी प्रकार करांटे में उत्तर प्रदेश 30 मेडल के साथ प्रथम, हरियाणा 18 मेडल के साथ दूसरे और दिल्ली 6 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी उत्तर प्रदेश की टीम कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल के पास रही। ¨प्रसिपल पंकज कंसल, वाइस ¨प्रसिपल नीरू शर्मा, संदीप मोगा, अरूण कुमार, रोहित शर्मा, अंजुला त्यागी, शालू, सोमदत्त, दिनेश, सुरेंद्र कुमार, भवनीश त्यागी, राजबीर ¨सह आदि समेत अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी