मैच से पहले यूपी-हरियाणा ने किया अभ्यास

ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन जागरण संवाददाता सहारनपुर बीसीसीआई द्वारा संचालित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के तहत ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा की टीमों के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरूवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:04 AM (IST)
मैच से पहले यूपी-हरियाणा ने किया अभ्यास
मैच से पहले यूपी-हरियाणा ने किया अभ्यास

सहारनपुर : कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच के लिए गुरुवार को मेजबान यूपी और मेहमान हरियाणा की टीमों ने अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। चार दिवसीय मैच शुक्रवार को प्रारंभ होगा।

अंबाला रोड अंबाला ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट मैदान पर होने वाले मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सहारनपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफुर्रहमान ने बताया कि मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यूपी और हरियाणा की क्रिकेट टीमों के अलावा बीसीसीआइ के मैच रेफरी, अंपायर, स्कोरर, वीडियो विश्लेषक आदि पहुंच चुके हैं। मैच शुक्रवार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। चारों दिन निर्धारित 90 ओवर का खेल होगा। नगर विधायक और एसडीसीए के संरक्षक संजय गर्ग लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस दौरान अध्यक्ष अमर गुप्ता, राकेश शर्मा, साजिद उमर, नईम सैफी, ईश्वर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, परमिदर सिंह, गोपाल कृष्ण कालडा पाली, राजीव गोयल टप्पू, विनय कुमार, सचिन सैनी, मृदुल गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी