शहरी आजीविका मिशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सड़क दूधली में चकहरेटी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:34 PM (IST)
शहरी आजीविका मिशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
शहरी आजीविका मिशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सहारनपुर, जेएनएन। सड़क दूधली में चकहरेटी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है।

गुरुवार को जनता रोड स्थित चकहरेटी में लगे शिविर का शुभारंभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने फीता काटकर किया। इसके बाद इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़कर खुद को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकती हैं। मिशन द्वारा पापड़ उद्योग, धूपबत्ती, झाड़ू बनाना आदि जैसे कई प्रकार के घरेलू उद्योग अपनाकर महिलाएं स्वयं का कारोबार कर परिवार की आजीविका चलाने में मदद कर सकती हैं। डा. एसएमएस यादव व शहरी विकास आजीविका केंद्र के प्रबंधक प्रदीप यादव ने कहा कि मिशन द्वारा इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर परिवार की आजीविका चला सकती हैं। शिविर में सीमा नौटियाल, पंकज देवी, हेमलता, अनुराधा, उमेश, गीता, शिवानी पाल आदि उपस्थित रहे।

सभी कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुट जाएं: मिश्रा

सरसावा : कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार प्रसार के साथ चुनावी तैयारी में जुट जाने के लिए कहा गया।

अंबाला रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाई कमान की ओर से आई टीम में शामिल कोआर्डिनेटर संजीव मिश्रा, ट्रेनर राहुल शर्मा व सलमान खान ने बूथ से लेकर वार्ड,नगर देहात स्तर संगठन को मजबूत किए जाने, पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा चुनाव के समय अधिक से अधिक मतदान, मतदाताओं का पार्टी के प्रति रूझान पैदा हो इस बात को बिन्दु वार समझाते प्रशिक्षित किया।

बाद में दो मिनट का मौन धारण कर हैलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद देश के शीर्ष अधिकारी विपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य सैन्य को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, युवा कमेटी के जिलाध्यक्ष नीतिश शर्मा, कार्य क्रम के संयोजक अरूण चौधरी,नगर अध्यक्ष सुखविदर शर्मा,शेख अर्श, राहुल वशिष्ठ, देवेन्द्र कौशिक, रिजवान अहमद, पुष्पा देवी,बीरमति, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी