दो प्रधानाध्यापक निलंबित, नौ अध्यापकों का वेतन रोका

मंडलायुक्त लोकेश एम ने विद्यालय में मिली अव्यवस्थाओं के चलते एक प्रधानाध्यपक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा नौ सहायक अध्यापकों और एक शिक्षा मित्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:24 PM (IST)
दो प्रधानाध्यापक निलंबित, नौ अध्यापकों का वेतन रोका
दो प्रधानाध्यापक निलंबित, नौ अध्यापकों का वेतन रोका

सहारनपुर, जेएनएन। मंडलायुक्त लोकेश एम ने विद्यालय में मिली अव्यवस्थाओं के चलते एक प्रधानाध्यपक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा नौ सहायक अध्यापकों और एक शिक्षा मित्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए है। विद्यालय में मिली अनियमितताओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं एक छात्र को बेरहमी

से पीटने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।

मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपरान्ह दो बजे प्राथमिक विद्यालय नौजली में बच्चे अपनी कक्षाओं में न रहकर बाहर घूम रहे थे, ऐसे ही हालात प्राथमिक विद्यालय परागपुर के थे। प्राथमिक विद्यालय नौजली में एक प्रधानाध्यपक, सात सहायक अध्यापक और एक शिक्षा मित्र कार्यरत है, इसके चलते प्रधानाध्यपक सरजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। सात सहायक अध्यापकों और एक शिक्षा मित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है।

प्राथमिक विद्यालय परागपुर की स्थिति अत्यंत खराब थी। कक्षाओं के भीतर एवं बाहर बहुत गंदगी थी। जगह-जगह केले के छिलके, खाली चिप्स के रैपर एवं कूडा कचरा पड़ा था। विद्यालय में चार सहायक अध्यापिकाओं की तैनाती है, जिसमें से दो सहायक अध्यापिका सपना और मधु धूप में खड़ी मिली तथा दो सहायक अध्यापिकाओं के अवकाश पर होने की सूचना दी गई। दोनों सहायक अध्यापिकाओं के अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। दोनों विद्यालय में मिली अव्यवस्थाओं एवं अनियमितताओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बलियाखेडी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं बीएसए अंबरीष कुमार ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में तत्काल कार्यवाही कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चकहरेटी के प्रधानाध्यापक रविद्र कुमार द्वारा कक्षा-5 के छात्र प्रिस को बेरहमी से पीटने की शिकायत पिता मुकेश कुमार ने की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रकरण में प्रधानाध्यापक रविद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी