वेबटेक कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

तीतरों रोड़ स्थित गंगोह क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ढोला के वैबटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मैनजमेंट व भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:15 PM (IST)
वेबटेक कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
वेबटेक कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

जेएनएन, सहारनपुर। तीतरों रोड़ स्थित गंगोह क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ढोला के वैबटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मैनजमेंट व भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के समक्ष एमडी संजीव कुमार व प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव जैन ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। प्रोजेक्ट मैनेजर ने छात्रों को प्रतिभूति प्रबंध से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शेयर क्या होता हैं, कैसे निवेश करे व विभिन्न देशों की मुद्रा से जुडी जानकारी दी।वही पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा प्रबंधन, वित्तीय से संबंधित जोखिम विभिन्न जमाओं पर ब्याज दर व वित्तीय निवेश आदि विषयों पर जानकारी दी।

प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अवसर पर प्रवक्ता विकास कुमार परमिदर कुमार, रोहित शर्मा, रेनू चौधरी, ललित कुमार व नवनीत कुमार उपस्थित रहे। कब्जों को हवाएं, शिकायतों का करें निस्तारण: डीएम

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर राजस्व कर्मचारियों को ग्राम समाज, तालाबों व चकमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों के निस्तारण समय पर कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों को गंभीरता से लेने व कब्जे हटवाने के निर्देश देते हुए शिकायत के निस्तारण में कोताही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एसएसपी डा. एस चनप्पा ने पुलिस को त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था चुस्त करने, बाजारों में गश्त बढ़ाने व छोटी सी घटना व शिकायत को गंभीरता से लेने व सजग रहने के निर्देश दिए। एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय व इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह, राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

नागल: शनिवार को थाना समाधान दिवस में सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय तथा तहसीलदार सुरेंद्र यादव ने समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में जमीन संबंधी मात्र दो शिकायतें आई। अधिकारियों ने हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

----------

chat bot
आपका साथी