जिला जूडो प्रतियोगिता में आजमाए दांवपेंच

सहारनपुर जेएनएन। शहीद ले. सरबजीत सिंह ढिढसा स्मृति में जिला जूडो प्रतियोगिता महाराज सिंह क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST)
जिला जूडो प्रतियोगिता में आजमाए दांवपेंच
जिला जूडो प्रतियोगिता में आजमाए दांवपेंच

सहारनपुर, जेएनएन। शहीद ले. सरबजीत सिंह ढिढसा स्मृति में जिला जूडो प्रतियोगिता महाराज सिंह कालेज के हाल में किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर दांवपेच आजमा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा. ऐके. डिमरी, एसी. गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी प्रीति व जिला जुड़ों संघ सचिव दीपक गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित तथा शहीद सरबजीत के चित्र पर माल्यापर्ण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के -25 किग्रा भार वर्ग में धात्रि शर्मा प्रथम, अनुष्का सैनी द्वितीय, -32 किग्रा में वैष्णवी पूनिया रूहानी वाधवा तथा ताश्नी भटनागर व मान्या कपूर, -36 किग्रा में शगुन कश्यप, प्राची व भाव्या बालियान और मुस्कान सवई, -44 किग्रा में अवनी राणा, प्रियांशी सक्सेना, विभुती वाधवा व खुशी सबई, -48 किग्रा में प्रभा वर्मा, मानसी धनेजा, नैन्सी व छाया, 52 किग्रा में सुजाता, आस्था कोहली, वर्षा सहगल व दिशा ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता निर्देशक राजी शर्मा, विवेक गर्ग, प्रदीप कुमार, सोनू सिंह, प्रीती, अर्नव गुप्ता, कमलकांत पंवार, आयुषी, हर्ष चुनानिया, अखिल सैनी, साहिब पाल, विधि जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान डा. कपिल वत्स, डा. आशीष, आकाश सैनी, आशीष सरोहा, सायन पाल, वैभव सिंह, अनंग जैन, अश्वनी पुंडीर का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन दीपक गुप्ता ने किया।

चिलकाना: बेखौफ चोरों ने बच्चे का इलाज कराने बाहर गये दम्पति मतलूब पुत्र मकसूद मोहल्ला कोठीवाला की गैरमोजूदगी में घर के ताले तोड़कर अंदर रखी नकदी जेवर व दूसरे सामान चुरा ले गए। चोरी कितनी हुई उसके सही जानकारी दंपत्ति के लौटकर आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल पड़ोसियों के द्वारा दी गयी जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। उक्त घटना को लेकर मोहल्ले वासी भी हैरत मे है।

बुखार से युवती की मौत

संवाद सूत्र तीतरों: बुखार की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि गांव में दर्जनों लोग बुखार की चपेट में है। क्षेत्र के ग्राम धानवा निवासी अनिल कुमार के मुताबिक उसकी 20 वर्षीय पुत्री स्वाति को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसका उपचार स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां से कराया जा रहा था। युवती की हालत में सुधार न होने की दशा में परिजनों ने हायर सेंटर पर दाखिल कराया था। बीती रात्रि युवती की हालत बिगड जाने पर उसकी मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके अलावा गांव में दर्जनों ग्रामीण बुखार की चपेट में है। ग्रामीण इंतजार ,उस्मान राव, राफे खा आदि ने प्रशासन से गांव में एंटी लारवा छिड़काव और स्वास्थ्य शिविर लगवा कर जांच कराए जाने की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी