छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ

रामपुर मनिहारान में श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:29 PM (IST)
छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ
छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान में श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में प्रार्थना सभा के समय छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या निर्मला राठी, सहायक अध्यापिका सारिका जैन ने छात्राओं को बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन कर दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है। सभी छात्राएं स्कूल समय के बाद अपने अपने गांव में लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देकर जागरूक कर जनहित में अपना कर्तव्य निभाए। इस दौरान बबिता चौधरी, खुशबू पुंडीर, रजनी चौहान, सुनीता, प्रीति शर्मा, प्रिया जैन, वैशाली सैनी, रेनू आदि उपस्थित रहे।

शिविर में बिजली की समस्याओं का समाधान

खेड़ा अफगान: कस्बे में मंगलवार को विद्युत विभाग ने शिविर लगाया, जहां उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। वहीं बकायादारों के बकाया पर सरचार्ज के रूप में धनराशि पर सौ फीसदी छूट दी गई। कैंप के बाद चेकिग अभियान चलाकर कनेक्शनों की जांच की। विद्युत विभाग के जेई फंदपुरी रामकुमार ने बताया कि विभाग की ओर से सुदूरवर्ती चौक-चौराहों पर कैंप लगाकर बिजली से जुड़ी समस्याओं का निदान किया गया। विद्युत विभाग द्वारा गांव में जगह-जगह बकायेदारों की सूची चस्पा करा दी गई है। गांव में पिछले 15 दिन में दो बार कैंप लगाया गया है लेकिन मात्र 19 उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किया है।

वहीं बिजली विभाग के एसडीओ शुभम नायक का कहना है कि वह इस योजना का लाभ लें। अपने अपने बिल जमा अवश्य कराएं। इस मौके पर टीजीटी अजय कुमार, लक्ष्य मोगा, अंकित, लाइनमैन सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सोनू, विशाल, मोहर सिंह, मेमसिंह, सोमपाल, राजू, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी