फिर फेल हुई ट्रैफिक पुलिस, आरआइ ने संभाली कमान

ट्रैफिक पुलिस के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे शहर में जाम न लगे। बुधवार को भी हालात बद से बदतर रहे जब ट्रैफिक पुलिस फेल हो गई तो एसएसपी डा. एस चन्नपा ने आरआइ अजय श्रीवास्तव को कमान सौंपी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:20 PM (IST)
फिर फेल हुई ट्रैफिक पुलिस, आरआइ ने संभाली कमान
फिर फेल हुई ट्रैफिक पुलिस, आरआइ ने संभाली कमान

सहारनपुर, जेएनएन। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर की रेल बिछाने के लिए कचहरी पुल बंद होने से शहर के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे शहर में जाम न लगे। बुधवार को भी हालात बद से बदतर रहे, जब ट्रैफिक पुलिस फेल हो गई तो एसएसपी डा. एस चन्नपा ने आरआइ अजय श्रीवास्तव को कमान सौंपी। -आरआइ ने यह कराई व्यवस्था

पुलिस लाइन के आरआइ अजय श्रीवास्तव ने एसबीडी पुल की तरफ से आने वाले वाहनों को हकीकतनगर से होते हुए पुलिस लाइन के सामने से सिविल लाइन चौकी से निकाला। यहां से कचहरी, दिल्ली रोड, जैन डिग्री कालेज रोड की तरफ वाहन आसानी से जा सकते हैं। वहीं, सिविल लाइन पुलिस चौकी की तरफ से पुलिस लाइन के सामने से हकीकतनगर होते हुए सदर बाजार तिराहे पर जाने वाले वाहनों को रोका। यह वाहन कचहरी गेट के सामने से सदर बाजार थाने के सामने से होते हुए निकाले गए। जिसके बाद जाम से शहर को मुक्ति मिली। बता दें कि पुलिस लाइन के आरआइ पूर्व में करीब छह साल तक ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल चुके हैं। -बुधवार को यहां-यहां फंसे लोग

शहर के सदर बाजार चौक, विश्वकर्मा चौक, दीवानी कचहरी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौक, बाजोरिया रोड, बाजोरिया पुल, जनकपुरी चौक, हकीकतनगर, घंटाघर, अंबाला रोड, देहरादून चौक, सपनापुल आदि स्थानों पर जाम लगा। इन स्थानों पर एंबुलेंस, राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम की गाड़ियों का काफिला भी फंसा रहा। -बुजुर्ग व स्कूली बच्चों को पुलिस ने निकाला

एसबीडी पुल के समीप चौराहे पर बुधवार की दोपहर यह हालत हो गई कि लोगों का पैदल निकलना भी दुभर हो गया। इस दौरान कुछ बुजुर्ग और स्कूल के बच्चे जाम से नहीं निकल पा रहे थे। पुलिस ने बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को यहां से निकाला। -एसएसपी ने देखी यातायात व्यवस्था

बुधवार की सुबह शहर के कई स्थानों पर लगे जाम को देखते हुए एसएसपी डा. एस चन्नपा, एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि फोर्स के साथ सदर बाजार तिराहा, एसबीडी पुल पर पहुंचे और जाम को खुलवाया। एसएसपी ने अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।

यह भी रहेगा रूट डायवर्जन

- स्टेशन-घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन कचहरी पुल के नीचे से खलासी लाइन होते हुए जाएं।

- स्टेशन-घंटाघर की तरफ से आने वाले वाहन देहरादून चौक होते हुए कोर्ट रोड पर आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी