शिवालिक पहाडि़यों में ट्रक फंसने से हाइवे घटों रहा जाम

थाना मिर्जापुर क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर शिवालिक पहाडिय़ों के बीच हार्डवेयर से लदा एक ट्रक फंस गया। जिससे हाइवे करीब 7 घंटे जाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:18 PM (IST)
शिवालिक पहाडि़यों में ट्रक फंसने से हाइवे घटों रहा जाम
शिवालिक पहाडि़यों में ट्रक फंसने से हाइवे घटों रहा जाम

सहारनपुर जेएनएन। थाना मिर्जापुर क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर शिवालिक पहाडिय़ों के बीच हार्डवेयर से लदा एक ट्रक फंस गया। जिससे हाइवे करीब 7 घंटे जाम रहा। पुलिस ने देर शाम काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा से ट्रक को हटवाकर रास्ता साफ कराया। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।

बुधवार को दोपहर सहारनपुर की ओर से एक ट्रक विकासनगर की ओर जा रहा था। नौगजा पीर के पास उसका पीछे का पहिया खाई में उतकर गया, जिससे रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने इस ट्रक को निकालने के लिये हाईड्रा मंगाया। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद यह ट्रक निकल सका। इस बीच दोनों तरफ भारी वाहनों की तो लाइनें लग गई। जबकि दुपहिया वाहन नदी से निकले।

chat bot
आपका साथी