व्यापारियों को देश हित में जीएसटी पंजीकरण कराना चाहिए: अंकिता

सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अंकिता पिलानिया व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में आयोजित शिविंर में व्यापारियों से रजिस्ट्रेशन जल्द करा लेने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:03 PM (IST)
व्यापारियों को देश हित में जीएसटी पंजीकरण कराना चाहिए: अंकिता
व्यापारियों को देश हित में जीएसटी पंजीकरण कराना चाहिए: अंकिता

सहारनपुर, जेएनएन। सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अंकिता पिलानिया व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दर्जनों व्यापारियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराए।

गंगोह रोड स्थित धर्मशाला में आयोजित शिविर का शुभारंभ व्यापार मण्डल के जिला संयोजक राजीव नामदेव तथा नगराध्यक्ष सतीश चावला ने किया। इस अवसर पर सीटीओ सतीश कुमार अग्रवाल ने व्यापारियों को देश हित मे जीएसटी पंजीकरण कराने व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अब घर बैठे ही जीएसटी का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इसके तहत डेढ़ करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार करने वाले छोटे व मझोले कारोबारियों के लिए समाधान योजना भी लागू है। जिला संयोजक राजीव नामदेव ने कहा कि अब व्यापार करना आसान नहीं रह गया है। डिजिटल युग आरम्भ हो गया है। अब पढ़ा-लिखा व्यक्ति ही व्यापार की बारीकियों को समझ सकता है। कहा कि अब व्यापारियों को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए डिजिटल होना पड़ेगा। आने वाले कुछ वर्षों में सभी लेन देन डिजिटल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि व्यापारी को जीएसटी में पंजीकृत होना चाहिए पंजीकृत व्यापारियों का दस लाख का बीमा सरकार की ओर मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर दर्जनों व्यापारियों ने कैम्प का लाभ लेते हुए जीएसटी में पंजीकरण कराए। जिला संयोजक राजीव नामदेव, नगर अध्यक्ष सतीश चावला, नगर प्रभारी दर्शनलाल, नगर महामंत्री शिवकुमार राणा, कानूनी सलाहकार हार्दिक तनेजा, फजल हुसैन सहित वाणिच्य कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

संचालन समिति का गठन

सहारनपुर: संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-4 का गठन किया गया। समिति में संदीप सिंह पंवार व नीरज कुमार भटनागर को संयोजक बनाया गया। देव कुमार, अरविद यादव, अमर गुप्ता, मोहन सिंह, राजीव यादव, संदीप चौधरी, राजकुमार उर्फ राजू, सलेखचंद, बोधराज को सह संयोजक तथा राकेश पंवार व हेमादित्य खेवड़िया को मीडिया प्रभारी बनाया गया। संस

chat bot
आपका साथी