व्यापारियों ने नारेबाजी के बीच जीएसटी का पुतला फूंका

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महानगर इकाई ने जीएसटी की दरों में सात प्रतिशत वृद्धि का कड़ा विरोध किया। व्यापारियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच जीएसटी विभाग का पुतला फूंककर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:15 PM (IST)
व्यापारियों ने नारेबाजी के बीच जीएसटी का पुतला फूंका
व्यापारियों ने नारेबाजी के बीच जीएसटी का पुतला फूंका

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महानगर इकाई ने जीएसटी की दरों में सात प्रतिशत वृद्धि का कड़ा विरोध किया। व्यापारियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच जीएसटी विभाग का पुतला फूंककर विरोध जताया।

रविवार को होलसेल फुटवियर एसोसिएशन नाला पटरी किशनपुरा व व्यापारमंडल ने संयुक्त रूप से जीएसटी के विरोध में नारेबाजी का जीएसटी विभाग का पुतला फूंका। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि टैक्सटाइल्स, फुटवियर, स्टेशनरी, सौर इनवर्ट और बैटरी पर सात प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को सरकार को तत्काल वापस लेने की कार्यवाही करनी चाहिए। देश भर के सात करोड़ व्यापारी नोटबंदी, कोरोना और अब सात प्रतिशत की जीएसटी की वृद्धि से सरकार के व्यापारी विरोधी रवैये से परेशान हैं। यदि जल्द ही वृद्धि का वापस नही लिया गया तो आंदोलन को तेज करते हुए व्यापार मंडल सभी इकाइयों में जीएसटी विभाग का पुतला फूंकेगा। प्रदर्शनकारियों को फुटवियर एसोसिएशन के संरक्षक सुरेंद्र क्वात्रा,राकेश कुमार अग्रवाल, अमृत बजाज, प्रदीप गुप्ता, डीके गुप्ता, राजकुमार मेंहदीरत्ता, यशपाल मेहंदीरत्ता ने भी संबोधित किया। इस दौरान केएल ठक्कर, आरके मल्होत्रा, सूरज प्रकाश ठक्कर, राजकुमार विज, राजीव मदान, अशोक छाबड़ा, नीरज आदि मौजूद रहे।

अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजनों को दी जानकारी

सहारनपुर : पुलिस लाइन में रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवारजनों को स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए जानकारी दी। वही इनकी मेडिकल जांच भी की गई।

पुलिस लाइन में आयोजित इस मेडीकल कैंप में प्रतिसार निरीक्षक किशोर सिंह रोतेला, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार की उपस्थिति में एनसीडी सेल, एनपीसीडीसीएस जिला तम्बाकू नियंत्रण, जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के चिकित्सक डा. मुददसर अली, डा. लोहित भारती, डा. देवेन्द्र सिंह, डा. आंशिका सिंह, डा. बुशरा अन्सारी व डा. सल्तनत खान द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारजन को तम्बाकू से होने वाली बीमारी व मानसिक रोगों की जानकारी दी गई तथा ब्लड शूगर व ब्लड प्रेशर आदि की जाच की गई।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रविवार को मेडिकल कैंप के दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य संबंधी जांच हुई और उन्हें बीमारियों से बचाव के संबंध में चिकित्सकों द्वारा अहम जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी