आज महर्षि वाल्मीकि जयंती, संभलकर निकले ..रूट रहेगा डायवर्ट

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो से शोभायात्राएं निकाली जाती हैं। जिस कारण पुलिस प्रशासन जिलेभर के रास्तों का रूट डायवर्ट कर देती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:36 PM (IST)
आज महर्षि वाल्मीकि जयंती, संभलकर निकले ..रूट रहेगा डायवर्ट
आज महर्षि वाल्मीकि जयंती, संभलकर निकले ..रूट रहेगा डायवर्ट

सहारनपुर, जेएनएन। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो से शोभायात्राएं निकाली जाती हैं। जिस कारण पुलिस प्रशासन जिलेभर के रास्तों का रूट डायवर्ट कर देती है।

मंगलवार को इस बाबत एसएसपी डा. एस चन्नपा ने निर्देश दिए कि रूट डायवर्ट वाले स्थानों पर इस बार स्वयं थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। रूट डायवर्ट का समय दोपहर 12 बजे से लेकर अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा।

यह रहेगा रूट डायर्वजन

- गागलहेड़ी बाइपास कट से होते हुए जो वाहन अंबाला-यमुनानगर जाएंगे, उन्हें बाइपास से निकाला जाएगा।

- सरसावा बाइपास से होते हुए जो वाहन देहरादून जाते हैं। उन्हें बाइपास से निकाला जाएगा।

- रामपुर मनिहारन चुन्हेटी बाइपास सर्विस रोड से होते हुए जो वाहन देहरादून-अंबाला की तरफ जाते हैं, उन्हें बाइपास से निकाला जाएगा।

- लाखनौर बाइपास सर्विस रोड से होते हुए जो वाहन देहरादून-अंबाला जाते हैं। उन्हें लाखनौर बाइपास से निकाला जाएगा।

- राकेश केमिकल चौकी, आंबेडकर चौक, एसबीडी चौक आदि स्थानों से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- शेखपुरा कदीम, रामनगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी शहर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं देंगे।

- कुतुबशेर थाना पुलिस मानकमऊ चौकी से शहर के अंदर वाहनों को प्रवेश नहीं देने देगी।

- बेहट रोड, देहरादून रोड, टपरी रोड, बड़गांव रोड, दिल्ली रोड, अंबाला रोड एंव चिलकाना रोड से शहर में कोई भी भारी वाहन नहीं जाएगा।

- राकेश केमिकल चौकी पर यदि कोई भारी वाहन आता है तो उसे ट्रांसपोर्टनगर में खड़ा कर दिया जाएगा।

- अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन, घंटाघर चौक, नेहरू मार्केट, जोगियान पुल, नवाबगंज चौक, पुरानी चुंगी पर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। शहर और मंडी कोतवाली पुलिस यहां लगेगी।

- शोभायात्रा के दौरान कुतुबशेर चौक से गुरुद्वारा रोड से रेलवे स्टेशन अग्रसेन चौक की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

- शोभायात्रा के दौरान कोर्ट रोड की तरफ से घंटाघर, अग्रसेन चौक और अग्रसेन चौक की तरफ से बस, आटो, मैजिक आदि को नहीं जाने दिया जाएगा।

- शोभायात्रा के दौरान अंबाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहन नकुड़ तिराहे से मानकमऊ से चौकी लेबर कालोनी होते हुए हसनपुर के रास्ते शहर में आएंगे।

- जिन हल्के वाहनों को यमुनानगर की तरफ जाना है व देहरादून की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आंबेडकर चोक से अस्पताल चौक होते हुए पुलिस लाइन के सामने से शहर में आएंगे।

chat bot
आपका साथी