जंगल में शराब कसीदगी करते तीन गिरफ्तार

सरसावा में अवैध शराब की कसीदगी व तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान के तहत गांव खैरपुरा के जंगल से तीन लोगों को कच्ची शराब की कसीदगी करते पकड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:14 PM (IST)
जंगल में शराब कसीदगी करते तीन गिरफ्तार
जंगल में शराब कसीदगी करते तीन गिरफ्तार

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में अवैध शराब की कसीदगी व तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान के तहत गांव खैरपुरा के जंगल से तीन लोगों को कच्ची शराब की कसीदगी करते पकड़ा गया है। उनके कब्जे से करीब पचास लीटर कच्ची शराब लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मिली सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ खैरपुरा के जंगल तीन लोग कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया। उनसे करीब पचास लीटर कच्ची शराब, ड्रम में करीब 200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए लोगों में अर्जुन और अंकुश पुत्र रामसिंह गांव खैरपुरा थाना सरसावा तथा नीटू पुत्र भजन लाल गांव सरगथल थाना सरसावा है। पुलिस ने तीनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेजा।

लिंटर डालने की मशीन पलटी, एक की मौत, दूसरी घायल

बड़गांव: ट्रैक्टर और मशीन गहरी खाई में पलट गई, जिसके नीचे दो मजदूर दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

नानौता के जैदपुरा निवासी कुछ मजदूर लिटर डालने की मशीन लेकर सिसोनी गांव आ रहे थे। इसी बीच लिक नहर के किनारे मोरा गांव के पास ट्रैक्टर में लगा हुक टूटने के कारण लिंटर डालने वाली मशीन मौरा गांव के पास गंग नहर पटरी से नीचे जाकर पलट गई, जिसके नीचे कुछ मजदूर दब गए। घायल मजदूरों को बाहर निकाला इसी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने थाना नानौता के जैदपुरा निवासी मुनेश पुत्र गोरधन (50) को मृतक घोषित कर दिया। मुनेश पुत्र सेवाराम (52) घायल का ईलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी