चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

बेहट कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके कब्जे से चोरी की 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:21 PM (IST)
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके कब्जे से चोरी की 18 क्रेट प्लास्टिक व एक चाकू बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की रात मंडी रोड पर गश्त के दौरान पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट दो लोग खड़े दिखाई दिए। इनके पास प्लास्टिक की कुछ केरेट भी रखी हुई थी। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सोनू उर्फ लच्छी पुत्र शफीक व इकरार पुत्र इस्लाम मोहल्ला कस्साबान बताया। इनके कब्जे से चोरी की हुई 18 प्लास्टिक की केरेट बरामद हुई। इसके अलावा एक अन्य स्थान से गश्त के दौरान अहसान पुत्र खुर्शीद निवासी गुमटी मलकपुर थाना बेहट को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कोरोना से बचाव को किया मास्क का वितरण

देवबंद : सर्वसमाज सेवा ट्रस्ट ने कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर मास्क का वितरण किया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने रेलवे रोड, मजनूवाला रोड, एमबीडी चौक पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांटे। खासतौर पर रिक्शा चालकों को मास्क देते हुए उनसे मास्क का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष डा. सईदुच्जमा ने बताया कि कोरोना का प्रकोप कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसलिए लोगों को अभी सावधान रहना होगा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है। जागरूक रहकर ही हम कोरोना को पूरी तरह मात दे सकते है। कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी बढ़चढ़ कर भागीदारी करें। उन्होंने कोरोनारोधी टीकाकरण कराए जाने का भी आह्वान किया। बताया कि जल्द ही अलग-अलग मोहल्लों में शिविरों का आयोजन कर बेसहारा व गरीब लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान अब्दुल नवाब, शाहरूख, अब्दुल समी, मौ. दानिश, ब्रहमपाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी