ठेके पर अपमिश्रत शराब बनाते तीन गिरफ्तार, दो फरार

बड़गांव में आबकारी टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा बड़गांव में देशी शराब की दुकान पर छापेमारी करते हुए तीन लोगो को अपमिश्रित शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:36 PM (IST)
ठेके पर अपमिश्रत शराब बनाते तीन गिरफ्तार, दो फरार
ठेके पर अपमिश्रत शराब बनाते तीन गिरफ्तार, दो फरार

सहारनपुर, जेएनएन। बड़गांव में आबकारी टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा बड़गांव में देशी शराब की दुकान पर छापेमारी करते हुए तीन लोगो को अपमिश्रित शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से अपमिश्रत देशी शराब, अवैध नकली ढक्कन, पानी की टंकी, पेचकस सहित अवैध शराब बिक्री के 8600 रूपये बरामद हुए।

शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध और नकली शराब का गौरखधंधा जारी है। सूचना पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा बड़गांव में नानौता देवबंद मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर छापेमारी करते हुए तीन व्यक्तियों को अपमिश्रित शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपमिश्रित देशी शराब की करीब पांच पेटी, काफी संख्या में अवैध नकली ढक्कन , लगभग 100 के करीब अलग अलग ब्राड के पव्वे, पानी की टंकी, पेचकस सहित बिक्री के 8600 रूपये बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोनू पुंडीर पुत्र ओमबीर निवासी हुसैनपुर थाना नानौता, ललित पुत्र जनेश्वर, बादल पुत्र ललित निवासी बड़गांव बताया जबकि संजय कुमार उर्फ भूरा पुत्र सुभाष निवासी कुआखेड़ा थाना नानौता ,संजू पुत्र ओमपाल निवासी मौरा मौके से फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जिला आबकारी अधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि बड़गांव के देशी शराब ठेके से अवैध जल मिश्रित शराब पकड़ी गई है जिसमे दुकान के मालिक सहित अन्य चार सेल्समैन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और शराब की दुकान को सीज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी