शराब का सेवन करने वालों का थाने में नहीं होगा प्रवेश : थानाध्यक्ष

सहारनपुर जेएनएन। नानौता में संक्रमित बीमारियों से बचाव को लेकर नगर पंचायत सहित शिक्षण संस्था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:23 PM (IST)
शराब का सेवन करने वालों का थाने में नहीं होगा प्रवेश : थानाध्यक्ष
शराब का सेवन करने वालों का थाने में नहीं होगा प्रवेश : थानाध्यक्ष

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में संक्रमित बीमारियों से बचाव को लेकर नगर पंचायत सहित शिक्षण संस्थाओं एवं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

इसके लिए जहां नगर पंचायत व राजकीय महाविद्यालय द्वारा अभियान चलाए गए हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने भी स्टॉफ सहित थाना में आने वाले हर आगंतुक को सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश चस्पा कराया है। नगर के राजकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा. कुलदीप व डा. इंदु के निर्देशन में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल की झाड़ियां काटकर नष्ट किया गया। वहीं महाविद्यालय परिसर एवं नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई। वहीं चेयरमैन नसीम फात्मा के निर्देशन में ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत नगर के नाले नालियों की सफाई की गई। प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना ने बताया कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सफाई अभियान बराबर जारी रहेगा।

थानाध्यक्ष सोवीर नागर द्वारा एक नई पहल करते हुए कार्यालय नोटिस बोर्ड पर अलग-अलग दो आदेश चस्पा किए गए हैं, जिसमें कहा गया कि थाना परिसर में लगे गमलों, दीवारों तथा थाना प्रांगण में कहीं पर भी कोई पान व गुटखा नहीं थूकेगा। कोई भी आगंतुक अथवा स्टाफ कर्मी मदिरापान का सेवन करके थाना में प्रवेश नहीं करेगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मतदाता जागरुकता की छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

नानौता: शनिवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही निबंध प्रतियोगिता एवं साइबर जागरूकता दिवस पर भी स्पर्धा हुई।

इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. राजेश कुमार ने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस दौरान साइबर जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता को लेकर हुई निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में वंशिका, वर्णिका छोक्कर, रेणु व प्राची तथा साइबर स्लोगन राइटिग प्रतियोगिता में हिमांशु, नेहा पुंडीर व आंचल चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।

इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डा. योगेंद्र कुमार, डा. अजय कुमार बिद, डा. गरिमा चौधरी, डा. मनीष कुमार, डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा. इंदु, डा. राजेश कुमार, रीना राय आर्या, ओमपाल, विवेक कुमार, अंकित कुमार व गोविदा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी