सैनी समाज की एकता बहुत जरूरी: महेंद्र सैनी

तल्हेड़ी बुजुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि जो कौम अपने इतिहास को भुला देती है। इतिहास उसे भुला देता है। इसलिये सभी लोगों को समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:38 PM (IST)
सैनी समाज की एकता बहुत जरूरी: महेंद्र सैनी
सैनी समाज की एकता बहुत जरूरी: महेंद्र सैनी

सहारनपुर, जेएनएन। तल्हेड़ी बुजुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि, जो कौम अपने इतिहास को भुला देती है। इतिहास उसे भुला देता है। इसलिये सभी लोगों को समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।

कस्बे के एक बैंक्विट हाल में आयोजित सैनी समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि सैनी समाज एक मेहनतकश समाज है। उसे अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। विशाल सैनी समिति पिछले तीस वर्षों से सैनी समाज को एकजुट करने का काम कर रही है। बाद में सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान भाटखेड़ी मान सिंह सैनी को जिला अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी बनीखेड़ा को उपाध्यक्ष, मुल्की राज सैनी व मुकेश सैनी को महामंत्री बनाया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मान सिंह ने सभी को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राकेश सैनी, सुभाष सैनी,नकली राम सैनी, ओमपाल सैनी, पदम सिंह, सोनू सैनी, नैन सिंह, नीरज सैनी, पाल्ला, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख, प्रधानों का करेंगे अभिनंदन

सहारनपुर: डा. भीमराव आंबेडकर सामाजिक शिक्षा समिति की बैठक में समाज के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों, प्रधानों व बीडीसी सदस्यों का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। मल्हीपुर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि समाज को अपने महापुरुषों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना करनी होगी। यही नहीं युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर नए समाज का निर्माण करना होगा। अध्यक्षता ललित पार्षद ने की। इस दौरान प्यारे लाल, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, राजेंद्र कुमार, रेशू कुमार, सुनिप प्रधान, राजकुमार प्रधान, महेन्द्र प्रधान, विनोद प्रधान, दीपक प्रधान राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी