शिक्षक ने बच्चे को पीटा, माता पिता ने दी पुलिस को तहरीर

सड़क दूधली के चकहरेटी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चे को खूब पीटा जिससे बच्चा जख्मी हो गया। माता पिता बालक को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपित शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:36 PM (IST)
शिक्षक ने बच्चे को पीटा, माता पिता ने दी पुलिस को तहरीर
शिक्षक ने बच्चे को पीटा, माता पिता ने दी पुलिस को तहरीर

सहारनपुर, जेएनएन। सड़क दूधली के चकहरेटी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चे को खूब पीटा, जिससे बच्चा जख्मी हो गया। माता पिता बालक को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपित शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।

थाना जनकपुरी क्षेत्र के चकहरेटी निवासी मुकेश का दस वर्षीय पुत्र प्रिस प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता है। सोमवार को प्रिस अन्य लड़कों के साथ स्कूल में खेल रहा था। तभी शिक्षक ने उसको पकड़कर डंडे से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने शिक्षक से घटना के बारे में जानकारी ली। शिक्षक का कहना था कि बच्चे शरारत कर रहे थे। इसलिए उसने पिटाई की। पुलिस शिक्षक को अपने साथ चौकी ले गई। मौके पर मौजूद विनेश त्यागी, प्रधुमन कुमार, अजीत कुमार, पंकज शर्मा आदि का कहना था कि बच्चे को बुरी तरह मारना पीटना सही नहीं है।

टीपी नगर चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह नागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्त से मिले

सहारनपुर: रायवाला कटहरा सानी जैन बाग रोड पर पिछले 45 सालों से ज्यादा काम करने वाले नेत्रहीन जो एक दुकान में किरायेदार है, के बारे में पार्षद मंसूर बदर ने नगर आयुक्त से दुकानदार की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इस व्यक्ति की दुकान टूट जाएगी तो उसके समक्ष गु•ार बसर का संकट पैदा हो जायेगा। पार्षद सईद सिद्दीकी, शह•ाद मलिक, डा. अहसान आदि थे।

जयंती मनाई

सहारनपुर: अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद द्वारा महाराजा रणवीर सिंह रोहिला की 818वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिला जेल के सामने हुए समारोह में पूर्व विधायक राजीव गुंबर, परमेंद्र तोमर, मुकुल, अजय सोनकर, विराटपुरी, कमल, श्रीचंद, रेखा रोहिला, कुलदीप सिंह रोहिला, रमेश चंद रोहिला, विनोद कुमार, नरेश राणा, सलेशचंद, मनीष रोहिला, सचिन, नितिन आदि थे।

अवैध निर्माण सील

सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार के निर्देशन में टीम ने चिलकाना रोड पर सांई कृपा गैस सर्विस के निकट डा.फैज कुरेशी द्वारा बनाए गए दो गोदामों को सील कर दिया। टीम में अवर अभियंता रोहित कुमार, मेट बृजपाल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी