गर्भवती महिलाओं, बच्चों की ली देखभाल की जिम्मेदारी

गंगोह में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित पोषण पंचायत में गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के पोषण कुपोषित बच्चों की देखभाल के बारे जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं, बच्चों की  ली देखभाल की जिम्मेदारी
गर्भवती महिलाओं, बच्चों की ली देखभाल की जिम्मेदारी

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित पोषण पंचायत में गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के पोषण, कुपोषित बच्चों की देखभाल के बारे जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दी और शिशुओं का अन्नप्रासन कराया। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पोषण पंचायत का शुभारम्भ विधायक क विधायक कीरत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमति मुन्नी देवी, प्रमुख पति चौधरी उधल सिंह, सुशील कम्हेड़ा, सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया, सीडीपीओ कुसुम देवी ने किया। पोषण वाटिका में तैयार व्यंजनों व रंगोली का अवलोकन कर आगंतुकों ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट व शिशुओं को अन्नप्रासन कराया।

विधायक कीरत सिंह ने कहा कि बच्चे स्वस्थ हैं तो राष्ट्र भी स्वस्थ और खुशहाल है। उन्होंने कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को साधुवाद दिया। जिला पंचायत सदस्य सुशील कम्हेडा, प्रमुख मुन्नी देवी ने भी विचार रखे। सराहनीय कार्य पर मुख्यमंत्री से पुरस्कृत माहिनी सैनी, कविता, पिकी, सोनिया, नीलम, कविता, दिव्या आदि को पुरस्कृत किया गया। सीडीपीओ कुसुम, सुपरवाइजर अलकाधर, शशिबाला आदि मौजूद रहीं।

टैंकर व कार की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर

गंगोह : बुधवार सुबह करनाल हाईवे पर टैंकर व कार की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को रेफर कर दिया गया है।

गांव कलसी निवासी बिट्टू बुधवार सुबह करनाल हाईवे से होकर टैंकर में कहीं जा रहा था। गांव कलाहलटी व बीनपुर के बीच हरियाणा से आ रही कार व टैंकर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। तीनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। घायल होने वालों में कार सवार हरियाणा के करनाल जनपद के गांव अलीपुरा निवासी रवि व अनिल तथा टैंकर सवार अनिल शामिल रहे। अनिल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी