वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार लाना ग्राहक पंचायत का उद्देश्य : भगवती प्रसाद

देवबंद में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार लाना ही ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:42 PM (IST)
वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार लाना ग्राहक पंचायत का उद्देश्य : भगवती प्रसाद
वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार लाना ग्राहक पंचायत का उद्देश्य : भगवती प्रसाद

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार लाना ही ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य है। ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की वस्तु प्राप्त हो सके।

पदमा विहार कालोनी में हुई बैठक में भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि ग्राहक पंचायत प्रत्येक तहसील में प्रत्येक पंचायत स्तर पर नगर इकाइयों का गठन कर रहा है। इस दौरान उन्होंने व्यापारी नेता विवेक तायल को संगठन का तहसील सदस्यता प्रसार संयोजक मनोनीत किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

ग्राहक पंचायत उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर जिला सचिव तोप सिंह, सतवीर सिंह कसाना, अमित सोनी, विनय गुप्ता, नितिन तायल, अजय गर्ग, मोहित कुमार, जितेंद्र गोयल, अंशुल वर्मा, राजेश सिघल, रोबिन अग्रवाल, राजेश अजमानी आदि मौजूद रहे।

पूजा के बाद भंडारा आयोजित

गंगोह: मोहल्ला नजूल के निवासियों ने गुरु गोरक्ष नाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संजय कश्यप, सोनू कश्यप, मनोज, दीपक सैनी, प्रवीण, भरत, लक्की, मोनू, आसू, करण, पारस, हिमांशु, सचिन, नवीन, आकाश, सत्तो देवी आदि का सहयोग रहा।

पीएम के जन्मदिन पर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

गंगोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन बेहद सादगी से मनाते हुए भाजपाइयों ने शासन की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

भाजपाइयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के चित्र पर तिलक लगाने के उपरान्त लड्डू का भोग लगाकर सबका मुंह मीठा कराया गया। विधायक कीरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, कुलबीर सिंह राणा, जितेन्द्र जागलान, मेलाराम पंवार, रमेश गर्ग, सभासद मुकेश राणा, दीपक गर्ग, उमंग, रविन्द्र सैनी, चौ. राजाराम वर्मा आदि मौजूद रहे। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिला ने भी अपने कार्यालय पर प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया।

chat bot
आपका साथी