नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई शपथ

तल्हेड़ी बुजुर्ग के साखन खुर्द में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई । पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए ग्राम सचिव अरविद बालियान ने कहा कि विश्व मे सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती सबसे छोटी सरकार ग्राम पंचायत में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:17 PM (IST)
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई शपथ
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई शपथ

सहारनपुर, जेएनएन। तल्हेड़ी बुजुर्ग के साखन खुर्द में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई । पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए ग्राम सचिव अरविद बालियान ने कहा कि विश्व मे सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती सबसे छोटी सरकार ग्राम पंचायत में है। ग्राम पंचायतों की काम करने की स्वतंत्रता व पारदर्शिता से ही राष्ट्र मजबूत होगा।

ग्राम प्रधान लोकेश त्यागी ने कहा कि सभी के सहयोग से वह गांव के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। शपथ ग्रहण करने वालों में अनिता देवी, नितिन कुमार, सन्ध्या त्यागी, हरिओम, इलमचन्द, मनीषा, मोंटी त्यागी, जितेंद्र, रविकुमार, मांगी देवी, ओमबीर, रीता, लक्खी आदि शामिल हैं ।

--------

सी-37

सरसावा: पूर्व मे किन्ही कारणों से जिन ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने पद गोपनीयता शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। कोरम पूरा करने के लिए अब हाल ही में कुछ स्थानों पर चुनाव के बाद आज खंड विकास कार्यालय मे वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। खंड विकास कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी राजबीर सिंह व राकेश शर्मा ने 23 ग्राम प्रधानों व 244 ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से पद गोपनीयता की शपथ दिलाई जिन ग्राम पंचायतों मे शपथ कार्यक्रम चला वहां पर संबंधित ग्राम सचिव मौजूद रहे।

-------------------

सी-38

छुटमलपुर : मुजफ्फराबाद ब्लाक के गांव मो. हुसैनपुर उर्फ निवादा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि पंचायत सदस्यों का निर्वाचन अपूर्ण होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि पर नव निर्वाचित प्रधान भी शपथ नहीं ले सके थे। शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मो. हुसैनपुर उर्फ निवादा के नवनिर्वाचित प्रधान राव फरमान व ग्राम पंचायत के ग्यारह सदस्यों को शपथ दिलाई। ग्रहण कराई। प्रधान एवं सदस्यों ने संकल्प लिया कि वह विधि द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करते हुए गांव के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। शपथ लेने वालों में प्रधान राव फरमान के आलावा पंचायत सदस्य मोहित कुमार, वेदपाल सिंह, बबली देवी, प्रवेश कुमार, मालती देवी, मीनाक्षी, महफूज, मंजू व सुनीता आदि शामिल रहे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक बिजेंद्र शर्मा दीपक, चौधरी धर्मवीर व मो. रिजवान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

--------------

सी-39

बड़गांव: शिमलाना गांव में नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान पति व पंचायत सचिव ने प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शिमलाना गांव में प्रधान, बीडीसी के साथ मात्र एक वार्ड में पंचायत चुनाव हो पाया था। चुनाव आयोग ने कुछ गांवों के अधूरे रहे पदों के लिए पुन मतदान कराने की घोषणा की तो चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। इस दौरान शिमलाना गांव पंचायत में चौदह वार्डो पर प्रत्याशी खडे होने थे। ग्राम प्रधान पति काक्का उर्फ सतीश राणा ने सभी चौदह वार्डो पर सभी पंचायत सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया था। सचिव विनय कुमार ने आज सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी