महंगी में दो हजार कुंतल गेहूं की खरीद

सहारनपुर जेएनएन। महंगी में सरकार द्वारा बनाए गए गेहूं खरीद सेंटर पर किसानों द्वारा गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:28 PM (IST)
महंगी में दो हजार कुंतल गेहूं की खरीद
महंगी में दो हजार कुंतल गेहूं की खरीद

सहारनपुर, जेएनएन। महंगी में सरकार द्वारा बनाए गए गेहूं खरीद सेंटर पर किसानों द्वारा गेहूं लाने में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे किसान सरकार द्वारा निर्धारित किये गए समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच रहे हैं। हालांकि मंडी में गेहूं का मंदा होने से किसान को नुकसान हो रहा है। महंगी में सबसे अधिक गेहूं खरीद हुई हैं। एमडी अंकुर शर्मा ने बताया कि अभी तक 2000 कुंतल गेहूं खरीद हुई है। बीनपुर सहकारी समिति के गेहूं खरीद इंचार्ज निखिल शर्मा ने बताया कि अब गेहूं खरीद में तेजी आ गई हैं। बारदाना भी आ गया है। अभी तक गेहूं 1350 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है, लेकिन बूंदाबांदी से खेतों में नमी होने से कुछ गेहूं कटाई कम चल रही है। रंधेड़ी समिति की एमडी हिमानी सैनी ने बताया कि अभी तक 450 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी हैं। उधर, गंगोह अनाज मंडी में दो खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे मंडी सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 262 गेहूं खरीद हुई हैं। उधर खादय विभाग खरीद केंद्र के इंचार्ज मनोज गौतम ने बताया कि अभी तक 450 कुंतल तक गेहूं खरीद हुई हैं। कम खरीद पर उनका कहना है कि इस बार गांव के किसानों का उनके आसपास के गेहूं खरीद केंद्र पर ही संबंधीकरण किया गया है। बताया कि किसानों को पहले अपना जन सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अच्छी क्वालिटी का गेहूं सेंटर पर लाने की अपील की है। कहा कि बारिश में गेहूं भीगने से उसकी क्वालिटी पर फर्क पड़ता है। इसलिए उसे भीगने से बचाएं।

chat bot
आपका साथी