लापता युवती को किया सकुशल बरामद

गागलहेड़ी में नवादा से एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हुई युवती की पुलिस ने सकुशल बरामदगी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:19 PM (IST)
लापता युवती को किया सकुशल बरामद
लापता युवती को किया सकुशल बरामद

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में नवादा से एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हुई युवती की पुलिस ने सकुशल बरामदगी की। परिजनों ने नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अपहरणकर्ता को जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व ग्राम नवादा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की नामजद तहरीर थाने में दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसओ सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना पर मंगलवार को मांडेबास निवासी गुड्डू उर्फ अब्दुल शमी पुत्र सलीम को युवती के साथ उस समय गिरफ्तार किया। जब वह भगवानपुर रोड पर बाहर जाने के लिए बस की इंतजार में खड़े थे। पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया व अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ग्राम समाज की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

नागल। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने गांव नन्हेडा बुड्ढा खेड़ा से तालाब एवं ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। कब्जा धारक ने एक ग्रामीण पर शिकायत करने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। राजस्व निरीक्षक रिजवान अली ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील देवबंद अंतर्गत गांव नन्हेडा बुड्ढा खेड़ा में पिछले काफी समय से जुल्फान पक्ष के लोगों ने तालाब एवं गोयरा भूमि पर चार दीवारी कर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था ।मंगलवार रात में जुल्फान ने उक्त जमीन में टीनशेड लगा कर अपने पशु बांध लिए जिसकी जानकारी एसडीएम देवबन्द को मिली । उनके निर्देश पर बुधवार को राजस्व टीम ने गांव नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा में पहुंचकर अवैध कब्जा हटवा दिया । टीम के जाते ही जुल्फान पक्ष के लोगों ने अपने पड़ोसी पर शिकायत करने का शक जताते हुए उसके घर पर पथराव कर दिया, जिसमें असलम पुत्र अनीश घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी