कथा में पहुंचे महापौर का पटका पहनाकर स्वागत

ब्रहमलीन पूज्य संत शिरोमणि बाबा बंशी वाले के पावन सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट द्वारा देहरादून-पंचकुला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निर्माणाधीन सिद्ध मृत्युंजय महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा एवं अखंड भंडारे में पहुंचे नगर निगम के महापौर संजीव वालिया का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:21 PM (IST)
कथा में पहुंचे महापौर का पटका पहनाकर स्वागत
कथा में पहुंचे महापौर का पटका पहनाकर स्वागत

सहारनपुर, जेएनएन। ब्रहमलीन पूज्य संत शिरोमणि बाबा बंशी वाले के पावन सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट द्वारा देहरादून-पंचकुला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निर्माणाधीन सिद्ध मृत्युंजय महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा एवं अखंड भंडारे में पहुंचे नगर निगम के महापौर संजीव वालिया का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

ब्रहमलीन पूज्य संत शिरोमणि बाबा बंशी वाले के पावन सानिध्य में श्रीसिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में आचार्य रजनीश प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं। मंगलवार को साधूराम शर्मा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कथा में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर संजीव वालिया का गुरू परिवार के सदस्य मोहकम सिंह ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान देवेंद्र कुमार बंसल, जोगेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, विजय कुमार मित्तल, महावीर सिंह, रविद्र त्यागी, डा. ओमकार, गलता सिंह, राजबीर, अरुण कपिल, अशोक शर्मा, हरिमोहन शर्मा, अखिलेश भारद्वाज, मोहित शर्मा, कश्मीर सिंह, ब्रिजेश कुमार, निशांत कपिल, प्रशांत कपिल, डा. ओमकुमार, सचिन प्रधान, प्रदीप, सोमपाल, सुधा धीमान, संगीता, सविता, उमा शर्मा, सुषमा शर्मा, मिथलेश, सुदेशना, नीतू, बाला व राजकुमार चौहान आदि उपस्थित रहे।

पुलिस ने गोकशी का एक आरोपी पकड़ा, तीन फरार

बेहट: कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात गांव करौंदी से चोरी कर गाय काटने की घटना का राजफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन साथी फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

रविवार की रात करौंदी निवासी विनोद कुमार पुत्र छोटन की पशुशाला से उसकी दुधारु गाय चोरी कर ली गई थी। इस गाय को चोरों ने कुछ दूर मंडोरा गांव के रास्ते के पास ले जाकर काट दिया था। विनोद कुमार ने पता चलने पर मौके पर पहुंचकर वहां पड़े अवशेषों से गाय की पहचान कर ली थी। साथ ही मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज करा दिया गया था। इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव पिठौरी में दबिश देकर शफीक पुत्र गफूर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण दो कुल्हाड़ी, छुरे आदि बरामद कर लिए, जबकि इसके अन्य साथी इसी गांव के अतीक पुत्र गफूर, तसव्वर व अमीर पुत्र नफीस फरार हैं।

chat bot
आपका साथी