जीशान की मौत पर गृह मंत्रालय ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश

देवबंद के थीतकी गांव में पुलिस छापामारी के दौरान गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत का मामला गृह मंत्रालय पहुंच गया है। गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने प्रदेश सरकार को जांच और कार्रवाई को निर्देशित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:53 PM (IST)
जीशान की मौत पर गृह मंत्रालय ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश
जीशान की मौत पर गृह मंत्रालय ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद के थीतकी गांव में पुलिस छापामारी के दौरान गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत का मामला गृह मंत्रालय पहुंच गया है। गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने प्रदेश सरकार को जांच और कार्रवाई को निर्देशित किया है।

गत चार सितंबर की रात्रि गोहत्या की सूचना पर थीतकी गांव के जंगल में पुलिस ने छापामारी की थी। इस दौरान गांव के ही जीशान हैदर की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि भागते वक्त अपने ही तमंचे की गोली लगने से जीशान की मौत हुई है। मृतक की पत्नी अफरोज ने तीन उपनिरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मियों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जिले के आला अधिकारी समेत अल्पसंख्यक आयोग व गृह मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया था। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के आला अधिकारियों को इस संबंध में जांच किए जाने को निर्देशित किया था। फिलहाल सहारनपुर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस की शिकायतों से संबंधित 28 शिकायतकर्ताओं की सूची जारी की है। इसमें मृतक जीशान की पत्‍‌नी का नाम भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्रदेश सरकार के गृह सचिव के नाम जारी पत्र में मामलों की जांच और कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।

एसडीए ने ध्वस्त कराई अवैध कालोनी

सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार के निर्देशन में प्राधिकरण टीम ने बाइपास से आगे दिल्ली रोड मनानी पर अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया। यहां नवीन त्यागी एवं आजाद व अन्य द्वारा करीब 20 बीघा भूमि पर ईंट से चिनाई कर दो सड़कों में मिट्टी भराई का कार्य एवं दुकानों-प्लाटों के लिए डिमार्केशन व प्लाटिग का कार्य कराया गया था। टीम ने जेसीबी से कालोनी को ध्वस्त कराया। टीम में सहायक अभियंता रमन कुमार, अवर अभियंता हरिओम गुप्ता, मेट अमरनाथ, वैभव के अलावा पुलिस बल शामिल रहा।

------------------

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होंगे कई बड़े नेता

सहारनपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार 23 अक्टूबर को जनपद में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत होगी। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद, राष्ट्रीय सचिव तौकीर अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी, प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी गौरव भाटी सहित जनपद के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे ढ्ढ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा माता शाकंभरी गेट बेहट से सुबह 11 बजे शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी