कुरैशी समाज ने लिया सपा का साथ देने का निर्णय

गंगोह में पश्चिमी उतर प्रदेश कुरैशी समाज की बैठक में समाजवादी पार्टी के पक्ष में खड़े होकर अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:40 PM (IST)
कुरैशी समाज ने लिया सपा का साथ देने का निर्णय
कुरैशी समाज ने लिया सपा का साथ देने का निर्णय

जेएनएन, सहारनपुर। गंगोह में पश्चिमी उतर प्रदेश कुरैशी समाज की बैठक में समाजवादी पार्टी के पक्ष में खड़े होकर अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने का निर्णय लिया गया।

इरफान अलीम के आवास पर आयोजित समाज की बैठक को संबोधित करते हुए माध्यमिक वित्त विहिन शिक्षक महासभा की प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री रुबीना कुरैशी ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार से आजिज प्रदेश में अगली सरकार अखिलेश यादव की बनने जा रही है। जिसके लिए उन्होंने कुरैशी समाज से समाजवादी पार्टी को 2022 में सत्ता में लाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। सपा प्रवक्ता मुफ्ती जुल्फकार मुजफ्फरनगर, चेयरमैन गुलावठी काले पहलवान, कारी उस्मान कुरैशी प्रधान उमरपुर, डॉ. महमूद कुरैशी, इमरान अजीम एडवोकेट ने भी विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता हाजी नईम कुरैशी कानपुर और निजामत इरफान अलीम कुरैशी ने किया। निर्जला एकादशी पर राहगीरों को पिलाया शरबत

देवबंद में निर्जला एकादशी पर सोमवार को नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। भारत विकास परिषद द्वारा रेलवे रोड पर गुरुद्वारा साहिब के निकट छबील लगाया गया। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व संस्थापक सचिव राजेश सिघल ने कहा कि परिषद परिवार हर वर्ष इस तरह का आयोजन करता है। शाखा सचिव रोहित सिघल, अनुराग सिघल, अश्वनी मित्तल, अमित सोनी, अंशुल वर्मा, आशु सिघल, महिला संयोजिका मेघा अग्रवाल, आरती सिघल, तन्वी गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर, रेलवे रोड पर गैस एजेंसी के निकट स्थानीय लोगों द्वारा छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। इस दौरान अनिल काका, ब्रिजेश गुप्ता, लवली, नीशू, कालू, बलदीप, इतवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी